प्लास्टिक कचरा प्रबंधन नियम, 2016

Government Notifies Plastic Waste Management Rules, 2016

प्रश्न-18 मार्च, 2016 को केंद्र सरकार ने ‘प्लास्टिक कचरा’ प्रबंधन नियम, 2016 को अधिसूचित किया है। इसके तहत प्लास्टिक कैरी बैग की न्यूनतम मोटाई 40 माइक्रॉन से बढ़ाकर कितनी कर दी गई है?
(a) 30 माइक्रॉन
(b) 50 माइक्रॉन
(c) 60 माइक्रॉन
(d) 70 माइक्रॉन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 18 मार्च, 2016 को केंद्र सरकार द्वारा ‘प्लास्टिक कचरा प्रबंधन नियम, 2016 (Plastic Waste Management Rules 2016) को अधिसूचित किया गया।
  • यह प्लास्टिक कचरा (प्रबंधन एवं संचालन) नियम, 2011 का स्थान लेगा।
  • प्लास्टिक कचरा प्रबंधन नियम, 2016 के निम्न उद्देश्य हैं-
  • प्लास्टिक कैरी बैग की न्यूनतम मोटाई को 40 माइक्रॉन से बढ़ाकर 50 माइक्रॉन करना।
  • नियमों पर अमल के दायरे को नगर पालिका क्षेत्र से बढ़ाकर ग्रामीण क्षेत्रों तक कर देना।
  • प्लास्टिक कैरी बैग के उत्पादकों, आयातकों एवं इन्हें बेचने वाले वेंडरों के पूर्व-पंजीकरण के माध्यम से प्लास्टिक कचरा प्रबंधन के शुल्क संग्रह की शुरूआत करना।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=46713
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=138144
http://pibphoto.nic.in/documents/rlink/2016/mar/p201631802.pdf
http://www.livehindustan.com/news/national/article1–government-has-strict-rules-about-plastic-waste-521392.html
http://economictimes.indiatimes.com/news/economy/policy/government-notifies-plastic-waste-management-rules-2016/articleshow/51459885.cms