9 बृहत तारों की खोज

Hubble unveils monster stars

प्रश्न-ब्रिटिश खगोल विदों द्वारा हाल ही में खोजे गए 9 बृहत तारों को निम्नलिखित में से किस तारा मंडल में पाया गया है-
(a) N7088
(b) R136
(c) N224
(d) I1805
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • ब्रिटिश खगोल विदों की एक टीम द्वारा अंतरिक्ष में 9 बृहत आकार (Monster Stars) के तारों की खोज की गई है।
  • 16 मार्च, 2016 को रॉयल एस्ट्रोनॉमिकल सोसायटी के मासिक-पत्र में वैज्ञानिकों द्वारा की गयी इस खोज के बारे में जानकारी प्रकाशित की गयी है।
  • ये तारे पृथ्वी से 170,000 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित तरनतुला नेबुला (Tarantula Nebula) में पाये गए हैं।
  • तरनतुला नेबुला के तरामंडल ‘R136’ में स्थित इन तारों को हबल अंतरिक्ष दूरबीन (Hubble Space Telescope) की सहायता से खोजा गया है।
  • खगोलविदों की टीम के प्रमुख यू.के. के शेफील्ड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पॉल क्राउथर (Paul Crowther) के अनुसार इन तारों की खोज में ‘हबल’ के उन्नत पराबैंगनी विकिरण संसूचक उपकरण का विशेष योगदान है।
  • R136 तारामंडल में इस खोज के परिणामस्वरूप, हालांकि दर्जनों ऐसे तारों का पता लगा है जो सूर्य से 50 गुना बड़े हैं लेकिन इनमें से 9 बृहत तारे सूर्य की अपेक्षा 100 गुना बड़े हैं।
  • इनमें से चार तारों की खोज वर्ष 2010 में क्राउथर और उनके सहयोगियों ने की थी, जिनका द्रव्यमान सूर्य से 150 गुना ज्यादा है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.ras.org.uk/news-and-press/2806-hubble-unveils-monster-stars
https://www.nasa.gov/feature/goddard/2016/hubble-unveils-monster-stars
https://www.spacetelescope.org/news/heic1605/