अर्थ ऑवर-2016

Earth Hour 2016

प्रश्न-वर्ष 2016 में ऊर्जा बचत का वैश्विक अभियान ‘अर्थ ऑवर’ कब मनाया गया?
(a) 18 मार्च
(b) 28 मार्च
(c) 21 मार्च
(d) 19 मार्च
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 19 मार्च, 2016 को ऊर्जा बचत का वैश्विक अभियान ‘अर्थ ऑवर’ संपूर्ण विश्व में 8:30 P.M. से 9:30 P.M. बजे तक मनाया गया।
  • इस वर्ष अर्थ ऑवर पृथ्वी के सातों महाद्वीपों के 178 देशों में मनाया गया जिसके लिए 6,600 कार्यक्रम विभिन्न सगठनों ने आयोजित किए।
  • भारत में अर्थ ऑवर का आह्वान ‘# Go Solar’ with a focus on roof top soler था।
  • अर्थ ऑवर डब्ल्यूडब्ल्यूएफ (World Wide Fund for Nature) द्वारा प्रत्येक वर्ष मार्चांत में मनाया जाता है।
  • इसका उद्देश्य व्यक्तियों, समुदायों, घरों और व्यवसायों को इस ग्रह के एक घंटे के लिए अपने गैर-जरूरी लाइट को बंद करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
  • इस वैश्विक अभियान की शुरूआत वर्ष 2007 में सिडनी, ऑस्ट्रेलिया से हुई थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.un.org/apps/news/story.asp?NewsID=53496#.Vu–W9J97IU
https://www.earthhour.org/celebrating-earth-hour
https://www.earthhour.org/blog/earth-hour-2016-climate-action-across-borders
https://www.earthhour.org/EH2016-at-a-glance
https://www.earthhour.org/blog/earth-hour-2016-4-countries-shining-light-climate-action