प्रेस फ्रीडम अवॉर्ड्स, 2018

Indian journalist wins Press Freedom Award for Courage in UK

प्रश्न-8 नवंबर, 2018 को किस भारतीय पत्रकार को रिपोर्ट्स विदाउट बॉर्ड्स द्वारा वर्ष 2018 के प्रतिष्ठित ‘प्रेस फ्रीडम अवॉर्ड्स’ से सम्मानित किया गया?
(a) रवीश कुमार
(b) स्वाती चतुर्वेदी
(c) बरखा दत्त
(d) अंजना ओम कश्यप
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 नवंबर, 2018 को रिपोर्ट्स विदाउट बॉर्ड्स (Reporters Without Borders : RSF)  द्वारा लंदन (यू.के.) में आयोजित एक समारोह में वर्ष 2018 के प्रतिष्ठित ‘प्रेस फ्रीडम अवॉर्ड्स’ से सम्मानित किया गया।
  • इस वर्ष यह पुरस्कार साहस के लिए भारतीय महिला पत्रकार स्वाती चतुर्वेदी को प्रदान किया गया।




  • स्वाती चतुर्वेदी आईएम ट्रोल : इनसाइड द सीक्रेट वर्ल्ड ऑफ द बीजेपी डिजिटल आर्मी की लेखिका और एनडीटीवी (NDTV) की स्तंभकार हैं।
  •  इस पुरस्कार से सम्मानित अन्य व्यक्ति हैं-
  1. स्वतंत्रता के लिए फिलीपींस की इंडे इस्पिना वरोना (Inday Espina-Varona) को।
  2. (प्रभाव (Impact) के लिए माल्टा के मैथ्यू कैरूअना गैलिजिया (Mathew Caruana Galizia) को इसके अलावा एक विशेष ‘L’ esprit de RSF’ पुरस्कार कैरोल कैडवालाडर को बेक्सिट अभियान वित्त पोषण में उनकी जांच के लिए दिया गया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
https://www.deccanchronicle.com/nation/current-affairs/091118/indian-journalist-wins-press-freedom-award-for-courage-in-uk.html
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/indian-journalist-wins-press-freedom-award-for-courage-in-uk-118110900726_1.html