प्राथमिक शिक्षा का स्तर बेहतर

HRD Minister launches Teachers Training Programme 'NISHTHA
प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा प्राथमिक शिक्षा का स्तर बेहतर बनाने हेतु राष्ट्रीय मिशन कर शुभारंभ किया। इसका नाम है-
(a) निष्ठा
(b) प्रज्ञा
(c) प्रयास
(d) निर्वाण
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 21 अगस्त, 2019 को नई दिल्ली स्थित डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने प्रथामिक शिक्षा का स्तर बेहतर बनाने हेतु मिशन ‘निष्ठा’ (NISHTHA) का शुभारंभ किया।
  • इसके अतिरिक्त निष्ठा मिशन की वेबसाइट, प्रशिक्षण मॉडयूल, प्राइमर बुकलेट और एक मोबाइल ऐप भी लांच किया गया।
  • निष्ठा मिशन विश्व में अपनी तरह का सबसे बड़ा शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम है।
  • उक्त शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम है।
  • उक्त व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों में गहन चिंतन प्रक्रिया को बढ़ावा देने के लिए शिक्षकों को प्रोत्साहित करना है।
  • इस एकीकृत कार्यक्रम का लक्ष्य लगभग 42 लाख प्रतिभागियों की पाठन क्षमता को बेहतर बनाना है।
  • इसके तहत सभी सरकारी स्कूलों के प्राथमिक स्तर के समस्त स्कूली शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों, राज्य शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषदों और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के सदस्यों और सभी राज्यों तथा संघ राज्य क्षेत्रों के प्रखंड संसाधन समन्वयकों और क्लस्टर संसाधन समन्वयकों को आच्छादित किया जाएगा।
  • राष्ट्रीय संसाधन व्यक्तियों को राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT), राष्ट्रीय एवं प्रशासन संस्थान (NIEPA),  केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS),  नवोदय विद्यालय समिति (NVS) वेंफ्रेद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और गैर-सरकारी संगठन द्वारा चिह्नित किया जाएगा।
  • उक्त एकीकृत कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताएं शैक्षिक खेल एवं क्विज, सामाजिक-भावनात्मक, शिक्षण, प्रेरक बातचीत, टीम निर्माण, स्कूल आधारित आकलन आदि हेतु तैयारी कराना।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.newsonair.com/News?title=HRD-Minister–launches-Teachers-Training-Programme-%26%2339%3BNISHTHA%26%2339%3B&id=370444

https://indianexpress.com/article/education/nishtha-hrd-ministry-to-launch-largest-teacher-training-programme-to-train-over-42-lakh-teachers-5914392/

https://www.thehindu.com/news/national/government-launches-programme-to-train-teachers/article29214009.ece