भारतीय टीम का टाइटल प्रायोजक

Paytm awarded title sponsorship rights
प्रश्न-21 अगस्त, 2019 को BCCI ने किसे पुनः भारतीय टीम का टाइटल प्रायोजक घोषित किया है?
(a) बायजू
(b) ओप्पो
(c) पेटीएम
(d) नाइकी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 21 अगस्त, 2019 को BCCI ने ई-वॉलेट कंपनी पेटीएम को भारत में होने वाले अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों के लिए पुनः भारतीय टीम का टाइटल प्रायोजक घोषित किया।
  • पेटीएम का अनुबंध 2023 तक रहेगा।
  • पेटीएम प्रत्येक मैच के लिए BCCI को 3.80 करोड़ रुपये देगा, जो पिछली बार (2.40 करोड़) 58% ज्यादा है।
  • जुलाई, 2019 में भारतीय टीम का जर्सी स्पॉन्सर ओप्पो से बदलकर बायजू बना था जो वर्ष 2022 तक रहेगा।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.bcci.tv/news/2019/press-releases/18326/paytm-awarded-title-sponsorship-rights-for-bcci-international-and-domestic-seasons-2019-23

https://crickettimes.com/2019/08/here-is-how-much-brands-paid-per-match-to-be-indian-crickets-title-sponsor-over-the-years/