‘प्रबल दोस्तक 2017’

prabal dostak

प्रश्न-हाल ही में भारतीय सेना और किस देश की सेना के बीच हिमाचल प्रदेश के ‘बाकलो’ में संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास ‘प्रबंल दोस्तक 2017’ शुरू किया गया है?
(a) श्रीलंका
(b) म्यांमार
(c) कजाखिस्तान
(d) जापान
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 2 नवंबर, 2017 को भारतीय सेना और कजाखिस्तान की सेना के मध्य हिमाचल प्रदेश के ‘बाकलो’ में संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास ‘प्रबल दोस्तक 2017’ का शुभारंभ हुआ।
  • यह अभ्यास 15 नवंबर, 2017 (14 दिन) को समाप्त होगा।
  • इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सैन्य संबंधों को बढ़ाने के अलावा दोनों सेनाओं की आंतरिक क्षमता को मजबूत बनाना है।
  • भारतीय सेना की 11वीं गोरखा राइफल्स का सशक्त दस्ता और कजाखिस्तान सेना का समान दस्ता भी प्रशिक्षण दल में शामिल है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173183
http://ddinews.gov.in/national/indo-kazakhstan-joint-exercise-prabal-dostyk-2017-begins
http://www.business-standard.com/article/government-press-release/indo-kazakhstan-joint-exercise-prabal-dostyk-2017-begins-117110201199_1.html