रक्षा लेखा विभाग का नियंत्रक सम्मेलन, 2017

Defence Accounts Department Controllers Conference – 2017

प्रश्न-रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत रक्षा लेखा विभाग के ‘नियंत्रक सम्मेलन-2017’ का मुख्य विषय क्या था?
(a) सुदृढ़ कार्य-प्रणाली
(b) द वे फॉरवर्ड
(c) सुदृढ़कार्य के प्रतिः द वे फॉरवर्ड
(d) सुदृढ़ कार्य-प्रणाली और नियंत्रण-द वे फॉरवर्ड
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 7-8 नवंबर, 2017 के मध्य रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत रक्षा लेखा विभाग का ‘नियंत्रक सम्मेलन-2017’ (Controllers Conference-2017) नई दिल्ली में आयोजित किया गया।
  • इसका मुख्य विषय (Theme) ‘सुदृढ़ कार्य-प्रणाली और नियंत्रण-द वे फॉरवर्ड’ (Strengthening Systems and Controls: The Way Forward) था।
  • सम्मेलन में ज्ञान तथा अनुभव के आदान-प्रदान के साथ नए विचार भी प्रस्तुत किए गए।
  • इस सम्मेलन में रक्षा लेखा में ‘एकीकृत वित्तीय सलाहकार प्रणाली’ के कार्यान्वयन में चुनौतियों तथा ‘सीपीडीएस एवं डीटीएस’ के कार्यान्वयन से पेंशन कार्यों में समस्याओं का अंत करने पर जोर दिया गया।

संबंधित लिंक
http://cgda.nic.in/audit/circulars/cc-05112017.pdf
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173285
https://defenceaviationpost.com/wo-day-controllers-conference-defence-accounts-department-begins-new-delhi/