प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)

PM Launches “Housing for All” in Rural Areas

प्रश्न-20 नवंबर, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (सभी के लिए आवास) का शुभारंभ किस स्थान पर किया गया?
(a) आगरा
(b) मथुरा
(c) लखनऊ
(d) वाराणसी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 20 नवंबर, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आगरा में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (सभी के लिए आवास) का शुभारंभ किया गया।
  • इस योजना के अंतर्गत सभी ग्रामीण परिवारों को वर्ष 2022 तक पर्यावरणीय रूप से सुरक्षित पक्का घर उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है।
  • इस योजना के अंतर्गत निर्मित मकानों के लागत में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए प्रति इकाई न्यूनतम समर्थन मूल्य लगभग 1.50-1.60 लाख रुपये लाभार्थी को  मिलेंगे।
  • योजनान्तर्गत लाभार्थी की इच्छा पर 70,000 रुपये ऋण देने का भी प्रावधान किया गया है।
  • इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा आगरा जिले के लाभान्वितों को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत स्वीकृति पत्र भी प्रदान किया गया।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के पहले चरण के तहत मार्च 2019 तक 1 करोड़ मकान निर्मित करने का लक्ष्य है।
  • इस योजना हेतु लाभार्थियों का चयन सामाजिक-आर्थिक जनगणना, 2011 के आधार पर तथा ग्राम सभा के अनुमोदन से किया गया है।
  • भवनहीन तथा एक दो कमरे के कच्चे मकानों में रहने वाले गरीब परिवारों को इस योजना में शामिल किया गया है।
  • योजना के अंतर्गत लाभान्वितों को भुगतान पूर्णतः आईटी/डीबीटी के माध्यम से आधार लिंक्ड बैंक खातों में होगा।
  • सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी व स्पेश टेक्नोलॉजी (अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी) के उपयोग से कार्य की प्रगति का अनुश्रवण आवास सॉफ्ट एमआईएस पर किया जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=153931