पुलिस आपातकालीन प्रबंधन प्रणाली ‘यूपी 100’ का शुभारंभ

Akhilesh Yadav launches integrated emergency services UP-100

प्रश्न-हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कब देश की सबसे आधुनिक पुलिस आपातकालीन प्रबंधन प्रणाली ‘यूपी 100’ का शुभारंभ किया?
(a) 18 नवंबर, 2016
(b) 20 नवंबर, 2016
(c) 19 नवंबर, 2016
(d) 16 नवंबर, 2016
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 19 नवंबर, 2016 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने देश की सबसे आधुनिक पुलिस आपातकालीन प्रबंधन प्रणाली ‘यूपी 100’ का शुभारंभ लखनऊ में  किया।
  • यह देश में पहली ऐसी इमरजेंसी योजना है जिसमें ‘रेडियो ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल’ (ROIP) तकनीकी का इस्तेमाल किया गया है।
  • इसके चलते अगर मोबाइल नेटवर्क नहीं आ रहा है तब भी पुलिसकर्मी मास्टर कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकेंगे।
  • इसके माध्यम से पूरे प्रदेश के किसी भी कोने में किसी भी नागरिक की आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए पुलिस 20 मिनट के अंदर ग्रामीण क्षेत्रों में एवं 15 मिनट के अंदर शहरी क्षेत्रों में उपस्थित होगी।
  • इसके लिए लखनऊ एक ‘केंद्रीय मास्टर को-आर्डिनेशन सेंटर’ बनाया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=3198
http://www.aninews.in/newsdetail-MTA/Mjg3OTUy/up-cm-akhilesh-launches-integrated-emergency-services-up-100.html
http://indianexpress.com/article/india/india-news-india/building-dial-100-from-scratch-for-better-law-and-order-akhilesh-improves-emergency-services/