प्रणाम आयोग

प्रश्न-किस राज्य में प्रणाम अभिभावक (माता-पिता) जिम्मेदारी और जवाबदेही तथा निगरानी नियम) आयोग का गठन किया गया है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) उत्तराखंड
(d) असम
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 26 फरवरी, 2019 को असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने अभिभावक (माता-पिता) जिम्मेदारी और जवाबदेही तथा निगरानी नियम (प्रणाम) आयोग का शुभारंभ किया।
  • इस आयोग का गठन वर्ष 2017 में असम सरकार द्वारा अभिभावक (माता-पिता) जिम्मेदारी और जवाबदेही तथा निगरानी नियम (PRANAM – Parents Responsibility and Norms For Accountability and Monitoring) विधेयक से संबंधित मुद्दों की देखभाल हेतु किया गया है।
  • असम सरकार द्वारा पारित देश में अपनी तरह के इस पहले विधेयक के तहत राज्य सरकार के कर्मचारियों द्वारा अपने माता-पिता और अविवाहित दिव्यांग भाई-बहनों की देखभाल करना अनिवार्य किया गया है। जिनके पास आय का कोई स्रोत नहीं है।
  • इस विधेयक के अनुसार यदि किसी कर्मचारी के संबंध में माता-पिता अथवा दिव्यांग भाई-बहनों की देखभाल न करने की शिकायत प्राप्त होगी तो उस कर्मचारी के वेतन से 10 या 15 प्रतिशत हिस्सा काटकर उसके माता-पिता अथवा अविवाहित दिव्यांग-भाई-बहनों को प्रदान किया जाएगा।
  • इस विधेयक से राज्य के 4 लाख कर्मचारियों के 8 लाख अभिभावक (माता-पिता) लाभान्वित होंगे।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://timesofindia.indiatimes.com/city/guwahati/assam-govt-staff-face-pay-cut-for-neglecting-parents/articleshow/60716174.cms