पैरा एथलीटों के लिए पहले प्रशिक्षण केंद्र की आधारशिला

Vijay Goel lays the Foundation Stone at Gandhinagar, Gujarat for the first ever training center dedicated for Para Athletes

प्रश्न-हाल ही में युवा मामले एवं खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विजय गोयल द्वारा किस राज्य में पैरा एथलीटों के लिए पहले प्रशिक्षण केंद्र की आधारशिला रखी गई है?
(a) गुजरात
(b) हरियाणा
(c) कर्नाटक
(d) ओडिशा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 5 फरवरी, 2017 को युवा मामले एवं खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विजय गोयल द्वारा गुजरात के गांधीनगर में पैरा एथलीटों के लिए पहले प्रशिक्षण केंद्र की आधारशिला रखी गई।
  • इस केंद्र के माध्यम से पैरा एथलीट राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन कर सकेंगे।
  • केंद्र सरकार ने अलग से इस केंद्र हेतु अनुमानित 50 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है।
  • इस केंद्र में पैरा एथलीटों के लिए अनेक सुविधाएं होंगी, जिनमें- इनडोर हाल (64 मी. × 42 मी.), उत्कृष्ट छात्रावास (100 बिस्तरों वाला), वीआईपी अतिथियों हेतु पूर्णत: वातानुकूलित निवास (20 लोगों के लिए) और तैयारी करने हेतु खुले स्थान, आदि।
  • भारतीय दंड संहिता (IPC) के नियमानुसार यह परियोजना कई विशेषज्ञों एवं सलाहकारों की मदद से सीपीडब्ल्यूडी द्वारा निर्मित की जाएगी।
  • इसके साथ ही साई के प्रशिक्षण केंद्र (पैरा) का साईं एनएसडब्ल्यूसी गांधीनगर में उद्घाटन किया गया। एसटीसी पैरा प्रशिक्षण केंद्र में 14-20 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं (लड़कों एवं लड़कियों) को एथलेटिक्स, तैराकी और भारोत्तोलन में प्रशिक्षण हेतु सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • जिसके लिए 50 खिलाड़ियों (लड़के एवं लड़कियों) का चयन किया गया एवं इस योजना हेतु 50 लाख रुपये का वार्षिक बजट आवंटित है।
  • पैरा एथलीट देवेंद्र झंझारिया (स्वर्ण पदक-रियो ओलंपिक, 2016) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात में भारत में विश्व स्तरीय पैरा एथलीट प्रशिक्षण केंद्र खोले जाने की इच्छा व्यक्त की थी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=59427
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=158069
https://twitter.com/VijayGoelBJP/status/828190269027790848
https://twitter.com/airnewsalerts/status/828242997837963266