विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप की मेजबानी भारत को

India to host World Billiards Championship

प्रश्न-IBSF ने भारत को विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप की मेजबानी अगले कितने वर्षों के लिए सौंपी है?
(a) दो वर्ष
(b) चार वर्ष
(c) छह वर्ष
(d) आठ वर्ष
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • अंतरराष्ट्रीय बिलियर्ड्स एवं स्नूकर फेडरेशन (IBSF) ने अगले चार वर्षों तक विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप (WBC) की मेजबानी भारत को सौंपी है।
  • उक्त घोषणा बिलियर्ड्स एवं स्नूकर फेडरेशन ऑफ इंडिया (BSFI) के सचिव एस. बाला सुब्रमणियम ने की। (6 फरवरी, 2017)
  • अब विश्व चैंपियनशिप की पहचान इसी टूर्नामेंट से होगी।
  • इससे पूर्व वर्ल्ड बिलियर्ड्स लिमिटेड द्वारा कराया जाने वाला टूर्नामेंट अब आयोजित नहीं किया जाएगा।
  • वर्ल्ड बिलियर्ड्स लिमिटेड अब सिर्फ रैंकिंग इवेंट्स का आयोजन करेगा।
  • गत वर्ष IBSF विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का आयोजन दिसंबर, 2016 में बंगलुरु में किया गया था।

संबंधित लिंक
http://www.thehindubusinessline.com/news/sports/india-to-host-world-billiards-championship-for-next-four-years/article9524635.ece