पैन इंडिया हथकरघा और हस्तशिल्प शिविर

Government to hold Pan India Handloom and Handicraft Camps

प्रश्न-7 अक्टूबर, 2017 से 17 अक्टूबर, 2017 के मध्य वस्त्र मंत्रालय हस्तकला सहयोग शिविर पहल के अंतर्गत हथकरघा और हस्तशिल्प समूहों के पैन इंडिया शिविरों का आयोजन करेगा। यह पहल समर्पित है-
(a) श्याम प्रसाद मुखर्जी गरीब कल्याण वर्ष
(b) गुरुजी गोलवलकर गरीब कल्याण वर्ष
(c) पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीब कल्याण वर्ष
(d) अटल गरीब कल्याण वर्ष
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 7 अक्टूबर, 2017 से 17 अक्टूबर, 2017 के मध्य वस्त्र मंत्रालय द्वारा ‘हस्तकला सहयोग शिविर’ पहल के अंतर्गत हथकरघा और हस्तशिल्प समूहों के पैन इंडिया शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
  • यह पहल पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशती वर्ष, पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीब कल्याण वर्ष को समर्पित है।
  • इन शिविरों में बुनकरों और कारीगरों को निम्नलिखित सुविधा प्रदत्त होगी-
    1. मुद्रा योजना के माध्यम से ऋण सुविधा।
    2. हथकरघा संवर्द्धन सहायता के अंतर्गत तकनीकी उन्नयन हेतु सहायता।
    3. आधुनिक उपकरणों का वितरण।
    4. यार्न पासबुक जारी करना।
    5. इग्नू/एनआईओएस पाठ्यक्रमों के तहत नाम लिखना।
    6. सामान्य सेवा केंद्र सुविधाओं तक पहुंच प्रदान करना।
    7. क्रेता-विक्रेता बैठक और निर्यात।
  • यह शिविर राज्य सरकारों के सहयोग से खंड स्तर के 200 से अधिक हथकरघा समूहों और बुनकर सेवा केंद्रों और 200 से अधिक हस्तशिल्प समूहों में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=170288
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=66799
http://indiatoday.intoday.in/story/government-to-hold-pan-india-handloom-handicraft-camps/1/1035946.html

One thought on “पैन इंडिया हथकरघा और हस्तशिल्प शिविर”

Comments are closed.