निधि-ई.आई.आर.योजना

UP Chief Minister launches the Nidhi EIR Scheme

प्रश्न-निधि-ई.आई.आर.(नेशनल इनीशिएटिव फॉर डेवलपिंग एंड हारनेसिंग इनोवेशन्स-एंटाप्रिन्योर इन रेजीडेन्स) योजना के अंतर्गत चयनित युवकों को आगामी 1 वर्ष तक कितनी राशि तक की फेलोशिप प्रतिमाह प्रदान की जाएगी?
(a) 10-20 हजार तक
(b) 15-20 हजार तक
(c) 20-30 हजार तक
(d) 30-35 हजार तक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 28 अगस्त, 2017 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निधि-ई.आई.आर. (नेशनल इनीशिएटिव फॉर डेवेलपिंग एंड हारनेसिंग इनोवेशन्स-एंट्रेप्रिन्योर इन रेजीडेन्स) योजना का शुभारंभ किया।
  • योजनान्तर्गत प्रदेश के अग्रणी इंजीनियरिंग कॉलेजों के ऐसे 11 छात्रों को चयनित किया गया है जिनके आइडिया बहुत अनोखे हैं।
  • इस योजना के तहत इन युवकों को आगामी एक वर्ष तक 20 हजार से 30 हजार रुपये प्रतिमाह तक की फेलोशिप प्रदान की जाएगी।
  • इसके अलावा इनकी अर्हता के अनुसार सीड स्पोर्ट मनी (कोलैट्रल फ्री ऋण) भी दी जा सकती है।
  • जिससे वह अपना स्टार्टअप सफलतापूर्वक संचालित कर स्वयं को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के साथ ही, देश के आर्थिक विकास को भी गति प्रदान कर सके।
  • इन छात्रों के प्रोजेक्टों में गो ग्लास, एनर्जी इफीशिएंट इकोनॉमिकल मोटर बाइक, सेंसर बेस्ड स्मार्ट वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम, प्रदूषण की रोकथाम हेतु हाइब्रिड इलेक्ट्रिकल बाईसिकिल इत्यादि का निर्माण आदि शामिल है।

संबंधित लिंक
https://twitter.com/myogiadityanath/status/902193051409539072
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=566
http://upnews360.in/newsdetail/84749/hi
http://upnews360.in/newsdetail/84749/en