भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा परिवार वित्त समिति की रिपोर्ट प्रकाशित

RBI publishes report of the Household Finance Committee

प्रश्न-हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा परिवार वित्त समिति की रिपोर्ट प्रकाशित की गई। यह समिति किसकी अध्यक्षता में गठित की गई थी?
(a) जोस जे. कट्टूर
(b) डॉ. नचिकेत मोर
(c) डॉ. तरुण रामदुरई
(d) डॉ. विरल.वी. आचार्य
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 24 अगस्त, 2017 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने परिवार वित्त समिति की रिपोर्ट प्रकाशित की।
  • वित्तीय स्थिरिता और विकास परिषद की उपसमिति में 26 अप्रैल, 2016 को हुई चर्चा के अनुसरण में भारत में परिवार वित्त के विभिन्न पहलुओं को देखने के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड में वित्तीय अर्थशास्त्र के प्रोफेसर डॉ. तरुण रामदुरई की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई थी।
  • इस समिति में वित्तीय क्षेत्र के सभी विनियामकों जैसे-आरबीआई, सेबी, बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) और पेंशन निधि नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) का प्रतिनिधित्व रहा।
  • इस समिति ने भारतीय परिवार वित्तीय निर्णय निर्माण के विशिष्ट पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए अनेक सिफारिशें की हैं।
  • जिससे कि औपचारिक वित्तीय बाजारों में भारतीय परिवारों की बेहतर सहभागिता हो सके।

संबंधित लिंक
https://www.rbi.org.in/Scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx?prid=41471
https://www.rbi.org.in/hindi/Scripts/PressReleases.aspx?ID=33138

One thought on “भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा परिवार वित्त समिति की रिपोर्ट प्रकाशित”

Comments are closed.