पृथ्वी-II का सफल परीक्षण

India Successfully Test Fires Prithvi-II Missile

प्रश्न-7 फरवरी, 2018 को इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज, चांदीपुर से पृथ्वी-II मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया।इसकी मारक दूरी कितनी है?
(a) 500 किमी.
(b) 250 किमी.
(c) 350 किमी.
(d) 550 किमी.
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • भारत ने स्वदेश निर्मित परमाणु सक्षम पृथ्वी-II गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण किया। (7 फरवरी, 2018)
  • भारतीय सेना के रणनीतिक बल कमांड (SFC) ने इस मिसाइल का चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (ITR) के लांच कॉम्प्लेक्स-3 से मोबाइल लांचर के माध्यम से परीक्षण किया।
  • सतह से सतह पर मार करने वाली इस मध्यम रेंज की मिसाइल की मारक क्षमता 350 किमी. है।
  • परीक्षण के दौरान मिसाइल ने मिशन के सभी उद्देश्य पूरे किए।
  • 9 मीटर लंबी यह मिसाइल 500-1000 किग्रा. भार तक पारंपरिक तथा परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम तथा इसके दो इंजन तरल ईंधन से चलते हैं।
  • एकल चरण वाली पृथ्वी-II मिसाइल को रेल एवं सड़क दोनों प्रकार के मोबाइल लांचर से छोड़ा जा सकता है।
  • इस मिसाइल में लिक्विड ईंधन का प्रयोग होता है।
  • वर्ष 2003 में भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल एकल-स्तरीय तरल ईंधन वाली पृथ्वी-II पहली मिसाइल है जिसे डीआरडीओ द्वारा इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम (आईजीएमडीपी) के तहत विकसित किया गया है।

संबंधित लिंक
https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/nia-nabs-one-more-in-connection-with-let-probe-gets-six-days-custody/articleshow/62818459.cms
http://odishatv.in/odisha/body-slider/india-successfully-test-fires-prithvi-ii-missile-274756