इलाहाबाद (उ.प्र.) में राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण और चौड़ीकरण योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

Allahabad gets 5 new projects for transportation

प्रश्न-7 फरवरी, 2018 को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, जहाजरानी, जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी द्वारा इलाहाबाद (उ.प्र.) में कितने करोड़ रुपये की लागत से परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया?
(a) 4631 करोड़ रुपये
(b) 2532 करोड़ रुपये
(c) 5632 करोड़ रुपये
(d) 7456 करोड़ रुपये
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 7 फरवरी, 2018 को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, जहाजरानी, जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी द्वारा इलाहाबाद (उ.प्र.) में 5632 करोड़ रुपये की लागत से 137 किमी. के पांच महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्गों (गंगा पर वृहद सेतु सहित) का निर्माण एवं चौड़ीकरण योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास एवं शुभारंभ किया गया।
  • लोकार्पण- NH-27 में इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश/मध्य प्रदेश सीमा) का चार लेन चौड़ीकरण जिसकी लंबाई 41.34 किमी. एवं लागत 775 करोड़ रुपये है।
  • शिलान्यास- NH-2 में हंडिया-औराई खंड का छः लेन में चौड़ीकरण जिसकी लंबाई 53.154 किमी. एवं लागत 1813 करोड़ रुपये है।
  • शिलान्यास- पुरामुफ्ती-कौड़िहार इलाहाबाद इनर रिंग रोड, फेज़-1 का चार लेन में निर्माण जिसकी लंबाई 15 किमी. और लागत 830 करोड़ रुपये है।
  • शिलान्यास- NH-96 में इलाहाबाद बाईपास से इलाहाबाद सिटी तक चार लेन पेव्ड शोल्डर सहित चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण जिसकी लंबाई 17.77 किमी. और लागत 314 करोड़ रुपये है।
  • शुभारंभ- NH-96 फाफामऊ, इलाहाबाद में गंगा नदी पर नया छः लेन सेतु का निर्माण कार्य जिसकी लागत 1900 करोड़
    रुपये है।

संबंधित लिंक
https://twitter.com/nitin_gadkari?ref_src=twsrc%5Egoogle%7Ctwcamp%5Eserp%7Ctwgr%5Eauthor