अग्नि-1 का सफल परीक्षण

Agni-1 Missile

प्रश्न-6 फरवरी, 2018 को बालासोर स्थित अब्दुल कलाम द्वीप से अग्नि-1 मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया।इसकी मारक दूरी कितनी है?
(a) 500 किमी.
(b) 600 किमी.
(c) 700 किमी.
(d) 1000 किमी.
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • भारत ने स्वदेश निर्मित अग्नि-1 बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। (6 फरवरी, 2018)
  • भारतीय सेना के सामरिक कमांड बल ने इस मिसाइल का सुबह 8:30 बजे बालासोर स्थित अब्दुल कलाम द्वीप (व्हीलर द्वीप) से इंटीग्रेटेड रेंज (ITR) के लांच पैड-4 से परीक्षण किया।
  • सतह से सतह पर मार करने वाली इस ठोस इंजन आधारित मिसाइल की मारक क्षमता 700 किमी. है।
  • परीक्षण के दौरान मिसाइल ने मिशन के सभी उद्देश्य पूरे किए।
  • 15 मीटर लंबी तथा 12 टन वजनी यह मिसाइल 1000 किग्रा. भार के पारंपरिक तथा परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम है।
  • एकल चरण वाली अग्नि-1 मिसाइल को रेल एवं सड़क दोनों प्रकार के मोबाइल लांचर से छोड़ा जा सकता है।
  • इस मिसाइल में लिक्विड और सॉलीड दोनों तरह के ईंधन का प्रयोग हो सकता है।
  • वर्ष 2004 में भारतीय सशस्त्र बलों के जखीरे में शामिल अग्नि-1 पहली और एकमात्र ठोस इंजन आधारित मिसाइल है।
  • यह अग्नि-1 मिसाइल का 18वां संस्करण है।
  • अग्नि-1 को एडवांस्ड सिस्टम्स लैबोरेटरी (ASL) ने रक्षा अनुसंधान विकास प्रयोगशाला (DRDL) और अनुसंधान केंद्र इमारात (RCI) के सहयोग से विकसित किया गया है।
  • इस मिसाइल को भारत डायनॉमिक्स लिमिटेड, हैदराबाद ने समेकित किया है।
  • ASL मिसाइल विकसित करने वाली रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की प्रमुख प्रयोगशाला है।
  • उल्लेखनीय है कि हाल ही में भारत ने अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण किया था।
  • भारत के मिसाइल बेड़े (अग्नि शृंखला) में फिलहाल अग्नि-1, अग्नि-2, अग्नि-3 और अग्नि-4 मिसाइलें हैं।
  • इनकी मारक क्षमता क्रमशः 700 किमी. से 3500 किमी. तक है।

संबंधित लिंक
https://timesofindia.indiatimes.com/india/three-security-personnel-injured-in-ied-blast-in-chhattisgarh/articleshow/62800181.cms
http://www.thehindu.com/news/national/nuclear-capable-agni-i-missile-test-fired-successfully/article22665930.ece