पुरुष ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्व कप, 2016

ICC WORLD T20 2016

प्रश्न-ICC ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्व कप, 2016 की विजेता टीम कौन है?
(a) इंग्लैंड
(b) वेस्टइंडीज
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) न्यूजीलैंड
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के पुरुष ट्वेंटी- 20 विश्व कप का छठवां संस्करण मार्च-अप्रैल 2016 में भारत की मेजबानी में संपन्न हुआ।
  • पुरुषों का ट्वेंटी-20 विश्व कप 8 मार्च से 3 अप्रैल, 2016 के मध्य आयोजित किया गया।
  • इस विश्व कप में विश्व की 16 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें ICC के 10 पूर्ण सदस्य एवं 6 एसोसिएट सदस्य शामिल थे।
  • ग्रुप स्टेज एवं नॉक आउट प्रारूप में खेले गए इस विश्व कप में 10 पूर्ण सदस्यों में से 8 ने सुपर 10 के लिए सीधे अर्हता प्राप्त कर ली थी।
  • 2 अन्य पूर्ण सदस्यों बांग्लादेश एवं जिम्बाब्वे सहित अन्य 6 टीमों-स्कॉटलैंड, नीदरलैंड्स, आयरलैंड, हांगकांग, अफगानिस्तान और ओमान के मध्य ग्रुप स्टेज के मैच खेले गए।
  • बांग्लादेश एवं अफगानिस्तान अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहे और उन्होंने सुपर 10 के लिए अर्हता प्राप्त कर ली।
  • विश्व कप का फाइनल मैच 3 अप्रैल को इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के मध्य इडेन गार्डेन स्टेडियम, कोलकाता में खेला गया।
  • वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से पराजित कर दूसरी बार ट्वेंटी-20 विश्व कप जीतने में सफलता प्राप्त की।
  • इंग्लैंड द्वारा निर्धारित 20 ओवरों में जीत के लिए दिए गए 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 वें ओवर में 2 गेंद शेष रहते विजय प्राप्त कर ली।
  • वेस्टइंडीज के कप्तान डैरेन सैमी एवं इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन थे।
  • वेस्टइंडीज के मार्लोन सैमुअल्स ने फाइनल में नाबाद 85 रन बनाए और उन्हें ‘मैन आफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया।
  • ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब भारत के विराट कोहली को प्रदान किया गया जिन्होंने विश्व कप में कुल 273 रन बनाए।
  • बांग्लादेश के तमीम इकबाल ने विश्व कप में सर्वाधिक 295 रन बनाए।
  • अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी ने विश्व कप में सर्वाधिक 12 विकेट प्राप्त किए।
  • 16 मार्च, 2016 को वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल ने ICC ट्वेंटी-20 विश्व कप का सबसे तेज शतक बनाने का कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।
  • गेल ने मुंबई में इंग्लैंड के विरुद्ध खेलते हुए 47 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाकर यह कीर्तिमान स्थापित किया।
  • अफगानिस्तान पहली बार ट्वेंटी-20 विश्व कप के द्वितीय चरण में पहुंचा और सुपर-10 में जगह बनाई।
  • 18 मार्च, को द. अफ्रीका के 229 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने जीत के लिए आवश्यक 230 रन बनाए।
  • यह ट्वेंटी-20 विश्व कप में रनों का पीछा करते हुए अब तक की सबसे बड़ी जीत है।
  • 23 मार्च, को भारत के विरूद्ध खेलते हुए बांग्लादेश के अंतिम तीन विकेट आखिरी तीन गेंदों पर गिरे।
  • ट्वेंटी-20 में यह पहला अवसर है जब रनों का पीछा करते हुए किसी टीम के साथ यह संयोग हुआ हो।
  • 27 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेले गए मैच में रविचंद्रन अश्विन ट्वेंटी-20 मैचों में 50 विकेट लेने वाले प्रथम भारतीय गेंदबाज बने।
  • इसी मैच में एम.एस.धौनी ट्वेंटी-20 विश्व कप मैचों में विकेट के पीछे सर्वाधिक शिकार (32) करने वाले विकेट कीपर बने।
  • 31 मार्च को भारत द्वारा जीत के लिए दिए गए 193 के लक्ष्य को वेस्टइंडीज ने 196 रन बनाकर जीत लिया।
  • 3 अप्रैल को इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के मध्य खेले गए फाइनल मैच में वेस्टइंडीज के मार्लोन सैमुअल्स ने नाबाद 85 रन बनाए।
  • अब तक संपन्न ट्वेंटी-20 विश्व कपों के फाइनल मैच में किसी खिलाड़ी का यह व्यक्तिगत उच्चतम स्कोर है।
  • विश्व कप 2016 अन्य प्रमुख तथ्य
  • बांग्लादेश के तमीम इकबाल ने सर्वाधिक 14 छक्के लगाए।
  • एक पारी में सर्वाधिक रन (230) इंग्लैंड ने द. अफ्रीका के विरुद्ध बनाए।
  • न्यूनतम टीम स्कोर बांग्लादेश का 70 रनों का रहा जो उसने न्यूजीलैंड के विरुद्ध बनाए थे।
  • एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान (न्यूजीलैंड के विरुद्ध 22 रन देकर 5 विकेट) द्वारा किया गया।
  • विकेट के पीछे सर्वाधिक 8 शिकार (4 कैच, 4 स्टंपिंग) भारत के कप्तान एवं विकेटकीपर एम.एस.धौनी ने किए।
  • वर्ष 2007 के प्रथम ट्वेंटी 20 विश्व कप की विजेता भारतीय टीम थी।
  • वर्ष 2020 के ट्वेंटी-20 विश्व कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करेगा।
  • पूर्व क्रिकेटरों एवं कमेंटेटरों के एक समूह ने ICC विश्व कप ट्वेंटी-20 टीम ऑफ द टूर्नामेंट का चयन किया।
  • 12 सदस्यीय पुरुष टीम का कप्तान भारतीय उपकप्तान विराट कोहली को चुना गया।
  • इनके अतिरिक्त टीम में एक अन्य भारतीय अशीष नेहरा भी शामिल रहे।
  • 12 सदस्यीय महिला टीम का कप्तान वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर को चुना गया।
  • इस टीम में कोई भारतीय महिला खिलाड़ी शामिल नहीं है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.icc-cricket.com/world-t20/news/2016/news/94634/proud-sammy-savours-west-indies-t20-success
http://www.espncricinfo.com/icc-world-twenty20-2016/content/series/901359.html
https://en.wikipedia.org/wiki/2016_ICC_World_Twenty20
http://www.icc-cricket.com/world-t20/news/2016/media-releases/94631/icc-world-twenty20-teams-of-the-tournament-named