भारत की पहली सेमी-हाईस्पीड ट्रेन

Gatimaan Express

प्रश्न-हाल ही में रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर एक समारोह में भारत की किस पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाई?
(a) अटल एक्सप्रेस
(b) गतिमान एक्सप्रेस
(c) अंत्योदय एक्सप्रेस
(d) महामना एक्सप्रेस
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 5 अप्रैल, 2016 को सुरेश प्रभाकर प्रभु ने हजरत निजामुद्दीन स्टेशन नई दिल्ली में एक समारोह में भारत की पहली सेमी हाई-स्पीड ट्रेन ‘गतिमान एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाई।
  • हजरत निजामुद्दीन और आगरा कैंट के बीच 12049/12050 ‘गतिमान एक्सप्रेम’ गाड़ी की नियमित सेवा शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन की होगी।
  • 5500 अश्वशक्ति के इलेक्ट्रिक इंजन WAP 5 से चलने वाली इस ट्रेन में 2 एक्जीक्यूटिव एसी चेयर कार तथा 8 एसी चेयरकार कोच हैं।
  • इसके कोच एलएचबी कोच हैं और इसमें रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला ने उन्नत यात्री सुविधाएं दी हैं।
  • इसमें जैव शौचालय है।
  • यह ट्रेन प्रति घंटा 160 किमी. की रफ्तार से चल सकती है।
  • पूर्णतः वातानुकूलित गतिमान एक्सप्रेस में चेयरकार का किराया 750 रुपये और एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1500 रुपये है।
  • गतिमान एक्सप्रेस में भारतीय रेल कैटरिंग तथा टूरिज्म कॉरर्पोरेशन (IRCTC) ने ट्रेन होस्टेसेस की भी व्यवस्था की है।
  • इस ट्रेन के डिब्बों में हॉट-स्पॉट उपकरण लगाए गये हैं जिससे यात्री स्मार्ट फोन, टैबलेट या लैपटॉप पर सीधे इन सुविधाओं का निःशुल्क लाभ उठा सकते हैं।
  • हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से यह ट्रेन सुबह 8:10 बजे रवाना होगी और 9:50 बजे आगरा पहुंचेगी वापसी में यह आगरा से शाम 5.50 बजे चलेगी और 7.30 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=47021
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=138563
http://www.thehindu.com/news/national/gatimaan-express-indias-fastest-train-launches/article8438667.ece