पीठा योजना

प्रश्न-पीठा योजना (PEETHA Schemes) से संबंधित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. इस योजना का शुभारंभ नवीन पटनायक मुख्यमंत्री, ओडिशा द्वारा किया गया।
  2. इस योजना का उद्देश्य व्यक्तिगत और सामाजिक लाभों के वितरण में पारदर्शिता में सुधार करना है।
  3. यह योजना अम्मा गांव अम्मा विकास योजना कार्यक्रम के तहत शुरू की गई योजना की एक उपयोजना है।
  4. इस योजना के अंतर्गत, राज्य के सभी निम्न वर्ग के लोगों को एलईडी लाइट वितरित की जाएगी।
    (a) 1, 2 और 3
    (b) 2, 3 और 4
    (c) 1, 2 और 4
    (d) उपर्युक्त सभी
    उत्तर-(d)
    संबंधित तथ्य
  • 3 दिसंबर, 2018 को भुवनेश्वर, ओडिशा में नवीन पटनायक, मुख्यमंत्री, ओडिशा ने पीठा (Peoples Empowerment Enabling Transparency and Accountability) योजना का शुभारंभ किया।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी नागरिकों को राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से सहकारी व्यक्तिगत और सामाजिक लाभों के वितरण में पारदर्शिता में सुधार करना है।
  • इस योजना के तहत सरकार द्वारा प्रत्येक महीने की 15 व 20 तारीख के मध्य ग्राम पंचायत स्तर पर शिखर आयोजित किए जाएंगे।
  • इन शिविरों की समाप्ति के पश्चात प्रत्येक जिले में 5 लाख रुपये सर्वश्रेष्ठ पंचायत को जिला स्तर पर दी जाएगी।
  • यह योजना अम्मा गांव अम्मा विकास योजना कार्यक्रम के तहत शुरू की गई योजना की एक उपयोजना है।

संबंधित लिंक…
https://twitter.com/CMO_Odisha/status/1069646177484759044
http://orissadiary.com/odisha-cm-naveen-patnaik-announced-peetha-peoples-empowerment-enabling-transparency-accountability-initiatives/

One thought on “पीठा योजना”

Comments are closed.