एनसीडब्ल्यू द्वारा पूर्वोत्तर क्षेत्र में महिलाओं को सहायता

प्रश्न-राष्ट्रीय महिला आयोग ने निम्नलिखित में से किस क्षेत्र की महिलाओं को आजीविका कार्यक्रम में सहायता देने का निर्णय किया है?
(a) जम्मू-कश्मीर क्षेत्र
(b) पूर्वोत्तर क्षेत्र
(c) दक्षिणी क्षेत्र
(d) पश्चिमोत्तर क्षेत्र
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 3 दिसंबर, 2018 को नई दिल्ली में संपन्न बैठक में राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा पूर्वोत्तर क्षेत्र में महिलाओं के लिए आजीविका कार्यक्रम में सहायता का निर्णय किया गया है।
  • कौशल विकास और विशेष प्रशिक्षण के माध्यम से आयोग सहायता करेगा, ताकि वे सशक्त बने और आजीविका चला सकें।
  • पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास से संबद्ध राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह के अनुसार उनके मंत्रालय द्वारा पूर्वोत्तर क्षेत्र में महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं में आयोग मदद कर सकता है।
  • आयोग की नवनियुक्त सदस्य श्रीमती सोसो शाइजा जो कि पूर्वोत्तर से संबद्ध हैं, को मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि बंगलुरू विश्वविद्यालय परिसर में पूर्वोत्तर की छात्राओं के लिए छात्रावास बनाने का कार्य पूरा हो चुका है।
  • इसके अतिरिक्त जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में भी पूर्वोत्तर की छात्राओं के लिए छात्रावास बनाया जा रहा है जिसमें 200 छात्राएं रह सकती हैं।
  • पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करने वाले सार्वजनिक उपक्रम भी महिलाओं से जुड़े कार्यक्रमों में सहयोग देंगे।

[धीरेंद्र बहादुर सिंह ]

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1554778