न्यू कैलेडोनिया में 7.6 तीव्रता का भूकंप

प्रश्न-हाल ही में न्यू कैलेडोनिया में 7.6 तीव्रता वाला शक्तिशाली भूकंप कब आया?
(a) 1 दिसंबर, 2018
(b) 2 दिसंबर, 2018
(c) 4 दिसंबर, 2018
(d) 5 दिसंबर, 2018
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 5 दिसंबर, 2018 को न्यू कैलेडोनिया में 7.6 तीव्रता वाला शक्तिशाली भूकंप आया।
  • भूकंप का केंद्र न्यू कैलेडोनिया के लॉयलटी द्वीप समूह में 10 किमी. की गहराई पर था।
  • प्राथमिक भूकंप तीव्रता पैमाने के आधार पर भूकंप के केंद्र से 1000 किमी. के दायरे में स्थित तटों पर खतरनाक सुनामी लहरों की उठने की आशंका से दक्षिण प्रशांत के एक बड़े इलाके से आपात स्थिति में लोगों को निकाल लिया गया है।
  • न्यू कैलेडोनिया की आबादी लगभग 2,78,500 है और यह प्रशांत महासागरीय रिंग ऑफ फायर पर स्थित है जहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं।

[राजेश कुमार सिंह ]

संबंधित लिंक…
https://www.thesun.co.uk/news/7901327/caledonia-earthquake-tsunami-waves-spotted/
https://www.theguardian.com/world/2018/dec/05/earthquake-tsunami-warning-vanuatu-new-caledonia-76-magnitude
https://en.wikipedia.org/wiki/New_Caledonia