पाकिस्तान सुपर लीग, (PSL) 2018

प्रश्न-25 मार्च, 2018 को संपन्न पाकिस्तान सुपर लीग (PSL), 2018 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब किस टीम ने जीता?
(a) इस्लामाबाद यूनाइटेड
(b) कराची किंग्स
(c) मुल्तान सुल्तांस
(d) क्वेटा ग्लैडिएटर्स
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा प्रशासित टी-20 प्रारूप वाली पाकिस्तान सुपर लीग (PSL), 2018 (तीसरा संस्करण) यूएई एवं पाकिस्तान में संपन्न। (22 फरवरी-25 मार्च, 2018)
  • प्रायोजक-HBL
  • फाइनल स्थल-नेशनल स्टेडियम, कराची
  • प्रतियोगिता परिणाम
    विजेता-इस्लामाबाद यूनाइटेड, दूसरा खिताब
    उपविजेता-पेशावर जाल्मी
  • ‘प्लेयर ऑफ द फाइनल मैच एवं सीरीज’-ल्यूक रोंकी (इस्लामाबाद यूनाइटेड के न्यूजीलैंड के खिलाड़ी)
  • ‘टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट’-फहीम अशरफ (इस्लामाबाद यूनाइटेड) एवं वहाब रियाज (पेशावर जाल्मी), दोनों ने टूर्नामेंट में 18-18 विकेट लिए।
  • इस्लामाबाद यूनाइटेड के ल्यूक रोंकी ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन (435) बनाए।

संबंधित लिंक
http://www.espncricinfo.com/series/8679/scorecard/1128851/islamabad-united-vs-peshawar-zalmi-final/
http://stats.espncricinfo.com/ci/engine/records/batting/most_runs_career.html?id=12186;type=tournament
http://stats.espncricinfo.com/ci/engine/records/bowling/most_wickets_career.html?id=12186;type=tournament