ग्राफिक प्रिंट की पहली अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी, ‘प्रिंट द्विवार्षिकी भारत, 2018′

प्रश्न-ग्राफिक प्रिंट की पहली अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी ‘प्रिंट द्विवार्षिकी भारत, 2018’ का उद्घाटन किया गया?
(a) मुंबई
(b) चेन्नई
(c) नई दिल्ली
(d) जयपुर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 25 मार्च, 2018 को ग्राफिक प्रिंट की पहली अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी’ प्रिंट द्विवार्षिकी भारत, 2018’ (Print Biennale India, 2018) ललित कला अकादमी के रविन्द्र भवन गैलरी, नई दिल्ली में उद्घाटन किया गया।
  • इसका आयोजन ललित कला अकादमी द्वारा किया गया।
  • प्रसिद्ध कलाकार प्रिंट मेकर शक्ति बर्मन समारोह के मुख्य अतिथि थे।
  • आयोजन में भारतीय तथा अंतरराष्ट्रीय कलाकारों द्वारा बनाए गए 200 से अधिक मूल प्रिंटों को शामिल किया गया है।
  • इस प्रथम अंतरराष्ट्रीय प्रिंट दिवार्षिक प्रदर्शनी में रिकॉर्ड 17 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग ले रहे हैं।
  • प्रदर्शनी का समापन 22 अप्रैल, 2018 को होगा।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=177997
http://www.millenniumpost.in/features/indias-first-print-biennale-opens-at-the-lalit-kala-akademi-291289