आर्थिक संबंधों, व्यापार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर भारत-चीन संयुक्त समूह की 11वीं बैठक

प्रश्न-26 मार्च, 2018 को आर्थिक संबंधों, व्यापार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर भारत-चीन संयुक्त समूह की 11वीं बैठक कहां आयोजित हुई?
(a) बीजिंग
(b) शंघाई
(c) मुंबई
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 26 मार्च, 2018 को आर्थिक संबंधों, व्यापार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर भारत-चीन संयुक्त समूह की 11वीं बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई।
  • वाणिज्य तथा उद्योग और नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु तथा चीन के वाणिज्य मंत्री झोंग शान ने इस बैठक की सह-अध्यक्षता की।
  • इस अवसर पर सुरेश प्रभु ने चीन के वाणिज्य मंत्री से रेपसीड, सोयाबीन, बासमती, तथा गैर-बासमती चावल, फल, सब्जियां तथा गन्ना जैसे कृषि उत्पादों के लिए व्यापक बाजार पहुंच बनाने की अपील की।
  • भारत से चीन को निर्यात किया जाने वाला एक और उत्पाद है गुणवत्ता संपन्न फर्मास्यूटिकल उत्पाद।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=178005
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx
http://www.thehindu.com/news/international/india-china-plan-fta-breakthrough/article23358015.ece
http://www.prokerala.com/news/photos/11th-meeting-of-the-india-china-joint-group-338868.html