जिम्बॉब्वे क्रिकेट के पूर्व अधिकारी 20 वर्षों हेतु निलंबित

प्रश्न-हाल ही में ICC ने जिम्बॉब्वे क्रिकेट के किस पूर्व अधिकारी को 20 वर्षों हेतु निलंबित कर दिया?
(a) सलीम शेरवानी
(b) राजन नायर
(c) राजेश नायर
(d) सुरेश मुगांबा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • ICC ने जिम्बॉब्वे क्रिकेट प्रशासन के पूर्व अधिकारी राजन नायर को अंतरराष्ट्रीय मैच फिक्स करने के आरोप में 20 वर्षों के लिए क्रिकेट गतिविधियों से निलंबित कर दिया। (27 मार्च, 2018)
  • नायर को ICC आचार संहिता के तीन नियमों के उल्लंघन के तहत दोषी पाया गया है।
  • इसमें अक्टूबर, 2017 में जिम्बॉब्बे के कप्तान ग्रैमी क्रेमर को भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल होने के लिए 30,000 यूएस डॉलर की पेशकश भी शामिल है।
  • उस समय नायर हरारे मेट्रोपोलिटन क्रिकेट संघ (HMCA) के कोषाध्यक्ष और विपणन निदेशक थे।
  • इनका निलंबन 16 जनवरी, 2018 से प्रभावी होगा जब उन्हें अस्थायी तौर पर निलंबित किया गया था।

संबंधित लिंक
http://www.espncricinfo.com/story/_/id/22928352/icc-suspends-zimbabwe-official-20-years
https://cricspirit.com/icc-suspends-rajan-nayar-from-all-cricket-activities-for-20-years/