ICC क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर, 2018

प्रश्न-25 मार्च, 2018 को जिम्बॉब्वे में संपन्न ICC क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर, 2018 में किन दो टीमों ने वर्ष 2019 विश्व कप के लिए अर्हता प्राप्त की?
(a) वेस्टइंडीज एवं स्कॉटलैंड
(b) नेपाल एवं वेस्टइंडीज
(c) वेस्टइंडीज एवं अफगानिस्तान
(d) वेस्टइंडीज एवं आयरलैंड
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • ICC क्रिकेट विश्व कप, 2019 के अंतिम दो स्थानों के लिए आयोजित क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर टूर्नामेंट, 2018 जिंबॉब्वे में संपन्न। (4-25 मार्च, 2018)
  • क्वालीफायर के फाइनल में पहुंची दो टीमों वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान ने विश्व कप, 2019 के लिए अर्हता प्राप्त कर ली।
  • फाइनल में अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से पराजित कर क्वालीफायर का खिताब जीत लिया।
  • फाइनल में ‘मैन ऑफ द मैच’-मोहम्मद शहजाद (अफगानिस्तान)
  • ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’-सिकंदर राजा (जिम्बॉब्वे)
  • ICC क्रिकेट विश्व कप, 2019 की 10 टीमें इस प्रकार हैं-1. इंग्लैंड (मेजबान), 2. ऑस्ट्रेलिया, 3. भारत, 4. बांग्लादेश, 5.न्यूजीलैंड, 6. पाकिस्तान, 7. द. अफ्रीका, 8. श्रीलंका, 9. वेस्टइंडीज एवं 10. अफगानिस्तान।
  • वर्ष 1979 के बाद यह पहला क्रिकेट विश्व कप है, जब जिम्बॉब्वे विश्व कप में स्थान नहीं बना पाई।
  • साथ ही पहली बार ऐसा हुआ है जब कोई सहयोगी देश (Associate Nation) क्रिकेट विश्व कप में भाग नहीं लेगा।
  • टूर्नामेंट के फाइनल में अफगानिस्तान के राशिद खान अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।
  • राशिद ने अपने 44वें मैच में शाई होप (वेस्टइंडीज) को अपना 100वां शिकार बनाया।
  • इससे पूर्व यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क (52 मैचों में 100 विकेट) के नाम था।

संबंधित लिंक
http://www.espncricinfo.com/ci/engine/series/1132997.html
http://www.espncricinfo.com/series/8038/scorecard/1133031/afghanistan-vs-west-indies-final/
https://www.news18.com/cricketnext/news/rashid-khan-smashes-record-becomes-fastest-to-100-odi-wickets-1699271.html