पाकिस्तान की पहली मेट्रो ट्रेन

CM Shahbaz celebrates arrival of Orange-Line Metro in Lahore

प्रश्न-पाकिस्तान में आरेंज लाइन मेट्रो परियोजना किस देश के सहयोग से शुरू की गई है?
(a) जापान
(b) चीन
(c) फ्रांस
(d) रूस
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 अक्टूबर, 2017 को पंजाब प्रांत (पाकिस्तान) के मुख्यमंत्री शहबजा शरीफ ने लाहौर आरेंज लाइन मेट्रो परियोजना में उपयोग करने के लिए चीन से आए बोगी के पहले सेट का उद्घाटन किया।
  • यह परियोजना चीन के सहयोग से शुरू की गई है।
  • आरेंज-लाइन मेट्रो परियोजना इस वर्ष के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।
  • यह परियोजना पूरी होने पर यात्रियों को आधुनिक, सुरक्षित, तेज और सस्ती परिवहन सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • लगभग 0.25 मिलियन यात्री प्रांतीय महानगरों में दैनिक आरेंज लाइन ट्रेन के माध्यम से यात्रा करेंगे।
  • इससे दरोगावाला से थोकार (Thokar) नियाज बेग तक (27 किमी.) की दूरी मात्र 45 मिनट में तय होगी।
  • 27.1 किमी. की इस परियोजना के सिविल कार्यों में 25.4 किमी. उपरिगामी (Elevated) यू-आकार वाले नालवत (Viaducts) पुल और 1.72 किमी. भूमिगत खंड, 24 उपरिगामी और 2 भूमिगत स्टेशन, डिपो, स्टेबलिंग यार्ड आदि का निर्माण शामिल है।
  • इस मेट्रो ट्रेन का निर्माण चीन की सीआरआरसी झूझोउ लोकोमोटिव कंपनी लिमिटेड द्वारा किया गया है।
  • इस कंपनी ने ट्रेन में लगे पांच डिब्बों में ऊर्जा बचत वाले एअर कंडीशनिंग सिस्टम और अस्थिर ऊर्जा आपूर्ति से निपटने हेतु सिस्टम को स्थापित किया है।

संबंधित लिंक
http://news.xinhuanet.com/english/2017-10/09/c_136666564.htm
https://www.dawn.com/news/1362488
https://www.pakistantoday.com.pk/2017/10/11/orange-line-train-another-revolutionary-project/
https://www.geo.tv/latest/161682-cm-punjab-to-inaugurate-orange-line-metro-train-project-today