साइकिल द्वारा विश्व का चक्कर लगाने का नया विश्व रिकॉर्ड

British cyclist Mark Beaumont completes record-breaking ride

प्रश्न-हाल ही में साइकिल द्वारा विश्व का सबसे तेज चक्कर लगाने वाले साइकिल चालक कौन बने?
(a) एंड्रयु निकोलसन
(b) पाओला गियानोट्टी
(c) माइक हाल
(d) मार्क ब्यूमोंट
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • ब्रिटिश साइकिल चालक (Cyclist) मार्क ब्यूमोंट ने सबसे तेज रफ्तार से विश्व का चक्कर लगाने का नया गिनीज रिकॉर्ड कायम किया।
  • इन्होंने अपनी विश्व यात्रा 78 दिन, 14 घंटे और 40 मिनट (पूर्व रिकॉर्ड, 123 दिन में पूरी की।
  • इस दौरान मार्क अलग-अलग 16 देशों से गुजरे और लगभग 28,968 किमी. (18,000 मील) की दूरी तय की।
  • अपनी यात्रा के शुरूआती 29 दिनों में मार्क ने एक महीने में 11315.29 किमी. (7031 मील) की दूरी तय की।
  • इस तरह एक माह में सबसे लंबी दूरी तय करने का पुराना रिकॉर्ड तोड़ एक नया रिकॉर्ड बनाया।
  • गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार मार्क ने अपना पुराना रिकॉर्ड 43 दिन के असाधारण अंतर से तोड़ दिया।
  • महिलाओं में यह रिकॉर्ड इटली की पाओला गियानोट्टी के नाम है।
  • जिन्होंने 29,995 किमी. की दूरी 144 दिन में पूरी की थी।

संबंधित लिंक
http://www.guinnessworldrecords.com/news/2017/9/british-endurance-cyclist-mark-beaumont-completes-record-breaking-circumnavigatio-495072
https://www.theguardian.com/uk-news/2017/sep/18/around-the-world-in-78-days-british-cyclist-mark-beaumont-completes-record-breaking-ride
http://www.bbc.com/news/uk-scotland-tayside-central-41308524
http://www.timesnownews.com/the-buzz/article/man-cycles-around-the-world-in-79-days-sets-world-record/92962