पाकिस्तानी विश्वविद्यालय में आतंकी हमला

attack on Bacha Khan University in Pakistan

प्रश्न-पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा के उस विश्वविद्यालय का क्या नाम है जिस पर आतंकियों ने हाल ही में हमला किया था?
(a) मुस्लिम यूथ यूनिवर्सिटी
(b) बाचा खान यूनिवर्सिटी
(c) इस्लामिया कॉलेज यूनिवर्सिटी
(d) हजारा यूनिवर्सिटी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 20 जनवरी, 2016 को पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत (Khyber Pakhtunkhwa Provinance) के चारसद्दा (Charsadda) कस्बे में बाचा खान यूनिवर्सिटी में आतंकियों ने हमला किया।
  • इस हमले में लगभग 25 लोग मारे गये जिसमें विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर भी शामिल थे।
  • सुरक्षा बलों ने विश्वविद्यालय परिसर में कार्रवाई करते हुए चार आतंकियों को मार गिराया।
  • इस्लामी आतंकी तहरीक-ए-तालीबान पाकिस्तान (TTP) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
  • उल्लेखनीय है कि 16 दिसंबर, 2014 में पेशावर के एक सैनिक स्कूल में आतंकी हमला हुआ था जिसमें लगभग 141 से अधिक स्कूली बच्चे मारे गये थे। इसकी जिम्मेदारी भी तहरीक-ए-तालीबान पाकिस्तान ने ली भी।
  • स्वतंत्रता संग्राम सेनानी खान अब्दुल गफ्फार खान के नाम पर बनी इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 3 जुलाई, 2012 को हुई थी।
  • गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों के खात्मे के लिए 15 जून, 2014 को ‘ऑपरेशन जर्ब ए अज्ब’ प्रारंभ किया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://en.wikipedia.org/wiki/Bacha_Khan_University_attack
http://www.nytimes.com/2016/01/21/world/asia/bacha-khan-university-attack-charsadda.html?_r=0
http://edition.cnn.com/2016/01/20/asia/pakistan-university-militant-attack/
http://www.bbc.com/news/world-asia-35397768
https://en.wikipedia.org/wiki/Bacha_Khan_University
https://en.wikipedia.org/wiki/Operation_Zarb-e-Azb