केंद्रीय गृह मंत्री ने नए जेल मैन्यूअल 2016 को स्वीकृति दी

Union Home Minister approves New Prison Manual 2016

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कब नए मॉडल जेल मैन्यूअल, 2016 को स्वीकृति दी?
(a) 20 जनवरी, 2016
(b) 18 जनवरी, 2016
(c) 1 जनवरी, 2016
(d) 21 जनवरी, 2016
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 21 जनवरी, 2016 को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने नए मॉडल जेल मैन्यूअल, 2016 को स्वीकृति दे दी।
  • इस मैन्यूअल के 32 अध्याय हैं।
  • इसका उद्देश्य पूरे देश में जेल प्रशासन तथा कैदियों के प्रबंधन को संचालित करने वाले कानूनों, नियमों तथा विनियमों में बुनियादी एकरूपता लाना है।
  • गौरतलब है कि मॉडल जेल मैन्यूअल 2013 में परिवर्तन का प्रस्ताव देने के लिए 11 दिसंबर, 2014 को गृहमंत्री के निर्देश पर गृहमंत्रालय के सेंटर स्टेट डिवीजन में आलोक कुमार की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई थी।
  • विशेषज्ञ समिति द्बारा वर्तमान मॉडल जेल मैन्यूअल की व्यापक समीक्षा के पश्चात नया समकालीन जेल मैन्यूअल तैयार किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=134687