पांचवीं इकोनॉमिक टाइम्स ग्लोबल बिजनेस समिति

प्रश्न-हाल ही में पांचवें ‘इकोनामिक टाइम्स ग्लोबल बिजनस समिट’ का आयोजन कहां हुआ?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) कोलकाता
(d) चेन्नई
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22-23 फरवरी, 2019 को पांचवें ‘इकोनॉमिक टाइम्स ग्लोबल बिजनेस समिट’ का आयोजन नई दिल्ली में संपन्न हुआ।
  • इस समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार की आर्थिक नीतियों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया, जिसके अनुसार-

1.   उदारीकरण के बाद की सरकारों की तुलना में, एन.डी.ए. सरकार ने सात प्रतिशत से ज्यादा विकास दर और कम मुद्रास्फीति दर दोनों हासिल किया।

2.   वर्ष 2014 से 2019 के दौरान देश में 7.4 प्रतिशत की औसत वृद्धि दर्ज होगी और मुद्रास्फीति साढ़े चार प्रतिशत से कम होगी।

3.   ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में भारत की रैंक 2014 में 66 से बढ़कर वर्ष 2018 में 55 हो गई है।

4. सरकार छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6000 रु.आर्थिक सहायता प्रदान करेगी, जिसके तहत अगले दस वर्षों में किसानों को 7.5 लाख करोड़ रु. का हस्तांतरण होगा।

5.   भारत को दस ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने, ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोतों की दिशा में वैश्विक अभियान का नेतृत्व करने और भारत को इलेक्ट्रिक वाहनों और ऊर्जा भंडारण उपकरणों में विश्व में अग्रणी बनाने हेतु प्रयासरत है। 

लेखक – गजेन्द्र प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…

http:// https://www.et-gbs.com/agenda/

https://www.et-gbs.com/