श्रीलंका में व्यापार केंद्र की स्थापना हेतु समझौता

प्रश्न-21 फरवरी, 2019 को भारत और श्रीलंका के बीच कहां पर आईसीटी इंक्यूबेटरों के लिए एक व्यापार केंद्र की स्थापना हेतु समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ?
(a) अनुराधापुर
(b) बट्टालिकोवा
(c) कैंडी
(d) जाफना
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 21 फरवरी, 2019 को भारत और श्रीलंका के बीच जाफना में आईसीटी इंक्यूबेटरों के लिए एक व्यापार केंद्र की स्थापना हेतु समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
  • इस समझौते के तहत भारत 25 करोड़ श्रीलंकाई रुपये का अनुदान प्रदान करेगा।
  • मौजूदा समय में भारत की सहायता से श्रीलंका में कई विकास परियोजनाएं संचालित हैं।
  • इन परियोजनाओं में जाफना में एक सांस्कृतिक केंद्र, 27 स्कूलों के भवन, वर्षा जल संचयन की 300 इकाइयां और 25 आदर्श गांव का निर्माण शामिल है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://ddnews.gov.in/national/india-sri-lanka-ink-mou-establish-business-centre-ict-incubators-jaffna
http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=360076