पठानकोट वायु सेना केंद्र पर आतंकी हमला

Pathankot attack

प्रश्न-पठानकोट वायु सेना केंद्र पर हमले को जिम्मेदारी किस आतंकी संगठन ने ली है?
(a) सिमी
(b) यूनाइटेड जिहाद काउंसिल
(c) जैश ए मुहम्मद
(d) हिजबुल मुजाहिदीन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 2 जनवरी, 2016 को तड़के 3.30 बजे पठानकोट वायु सेना केंद्र पर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री एवं असलहों से युक्त आतंकवादियों के एक समूह ने हमला  कर दिया।
  • इस हमले के फलस्वरूप पठानकोट वायु सेना केंद्र में अफरा-तफरी मच गयी।
  • आतंकियों एवं सुरक्षा बलों के प्रारंभिक मुठभेड़ में 2 आतंकवादी एवं तीन सुरक्षा बल मारे गये।
  • आतंकियों के खिलाफ की गयी तात्कालिक कार्यवाही से उन्हें सीमित क्षेत्र तक रोक लिया गया जिससे वे टेक्निकल जोन में दाखिल नहीं हो सके जहां बहुमूल्य परिसंपत्तियां मौजूद थीं।
  • आतंकियों से प्रारंभिक मुठभेड़ के पश्चात आंतकी वायु सेना केंद्र के रिहायशी इलाके की तरफ भागे और छुप गए।
  • छुपे हुए आतंकियों को तलाशने के लिए तलाशी अभियान प्रारंभ किया गया जिसमें दो आतंकी और मारे गए।
  • कुल मिलाकर इस हमले में छः आतंकी तथा 7 सुरक्षाकर्मी मारे गए।
  • 7 शहीद सुरक्षा कर्मियों में 5 रक्षा सुरक्षा कोर, 1 भारतीय वायु सेना का गरुड़ कमांडो, 1 राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड से संबंधित थे।
  • इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी यूनाइटेड जिहाद काउंसिल ने 4 जनवरी को ली थी।
  • ध्यातव्य है कि यूनाइटेड जिहाद काउंसिल कश्मीर में भारतीय शासन के खिलाफ युद्ध कर रहे विभिन्न सशस्त्र आतंकी समूहों का एकजुट संगठन है। इसका गठन वर्ष 1994 में किया गया था।
  • इस संगठन का प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन है। इस संगठन को जिहाद काउंसिल के नाम से भी जाना जाता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://en.wikipedia.org/wiki/2016_Pathankot_attack
http://www.nytimes.com/2016/01/03/world/asia/india-air-base-attack-pathankot.html?_r=1
http://www.thehindu.com/news/national/united-jihad-council-claims-responsibility-of-pathankot-attack/article8064932.ece