एस.एच. कपाड़िया

SH Kapadia

प्रश्न-अभी हाल में ही सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एस.एच. कपाड़िया का निधन हो गया वे किस समुदाय के प्रथम व्यक्ति थे जो सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बना?
(a) पारसी
(b) बौद्ध
(c) यहूदी
(d) जैन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 04 जनवरी, 2015 को सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायधीश एस.एच. कपाड़िया का मुंबई में निधन हो गया। वे 68 वर्ष के थे।
  • जस्टिस कपाड़िया मई 2010 में सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त हुए थे तथा सितंबर 2012 में इस पद से सेवानिवृत्त हुए।
  • उल्लेखनीय है कि जस्टिस कपाड़िया पारसी समुदाय से सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बनने वाले प्रथम व्यक्ति थे।
  • जस्टिस कपाड़िया 2 जी, वोडाफोन, सहारा और सल्वा जुडूम जैसे कई महत्वपूर्ण फैसलों के लिए जाने जाते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://timesofindia.indiatimes.com/india/Former-CJI-SH-Kapadia-passes-away/articleshow/50456529.cms
http://supremecourtofindia.nic.in/judges/rcji/38shkapadia.htm