मिट्टी के तेल पर डीबीटी योजना

Kerosene subsidy to be targeted to the really needy

प्रश्न-पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा कब से मिट्टी के तेल पर ‘प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण’ (DBT) योजना लागू की जाएगी?
(a) 1 अप्रैल, 2016
(b) 1 मार्च, 2016
(c) 1 मई, 2016
(d) 1 जुलाई, 2016
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 1 जनवरी, 2016 की पत्र सूचना कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा 1 अप्रैल, 2016 से मिट्टी के तेल पर ‘प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण’ (DBT) योजना क्रियान्वित की जाएगी।
  • उल्लेखनीय है कि आठ राज्य अपने 26 जिलों में मिट्टी के तेल पर डीबीटी योजना लागू करने पर सहमत हुए हैं।
  • यह योजना छत्तीसगढ़ के तीन जिलों, हरियाणा के दो जिलों, हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों, झारखंड के छः जिलों, मध्य प्रदेश के चार जिलों, महाराष्ट्र के दो जिलों और पंजाब एवं राजस्थान के तीन-तीन जिलों में लागू की जाएगी।
  • इन जिलों में उपभोक्ता मिट्टी का तेल खरीदते समय गैर-रियायती मूल्य का भुगतान करेंगे और बाद में सब्सिडी की राशि उनके बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी।
  • उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को पहले दो वर्षों के दौरान सब्सिडी बचत का 75%, तीसरे वर्ष 50% और चौथे वर्ष 25% नकद प्रोत्साहन दिया जाएगा।
    पृष्ठभूमि-
  • राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण 2011-12 के अनुसार खुले बाजार एवं पीडीएस किरोसीन समेत देश में किरोसीन (मिट्टी का तेल) का कुल उपभोग 71.30 लाख किलो लीटर है।
  • वर्ष 2015-16 के लिए राज्यों को 86.85 लाख किलोलीटर सब्सिडी प्राप्त पीडीएस किरोसीन आवंटित किया गया है।
  • गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान किरोसीन के लिए सब्सिडी व्यय लगभग 24,799 करोड़ रुपये था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=134114
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=43992
http://pibphoto.nic.in/documents/rlink/2016/jan/p20161103.pdf