पंजाब के नए मुख्यमंत्री

Capt Amarinder Singh was sworn in as the state’s 26th chief minister at the Raj Bhawan in Chandigarh

प्रश्न-16 मार्च, 2017 को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के 26 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। इससे पूर्व वह कब राज्य के मुख्यमंत्री रहे थे?
(a) वर्ष 2000-05
(b) वर्ष 2002-07
(c) वर्ष 1995-2000
(d) वर्ष 1980-85
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 16 मार्च, 2017 को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के 26वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की।
  • राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनौर ने राजभवन में आयोजित समारोह में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
  • इस पद पर उन्होंने प्रकाश सिंह बादल का स्थान लिया।
  • उनके साथ नवजोत सिंह सिद्धू समेत 9 मंत्रियों ने भी शपथ ली।
  • यह दूसरी बार है जब अमरिंदर सिंह राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं।
  • इससे पूर्व वह फरवरी 2002 से मार्च 2007 तक पंजाब के मुख्यमंत्री रहे।
  • वह राज्य की पटियाला विधानसभा सीट से सदस्य चुने गए हैं।
  • उल्लेखनीय है कि 11 मार्च, 2017 को घोषित चुनाव परिणामों में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को 77, आम आदमी पार्टी को 20, शिरोमणि अकाली दल को 15, भारतीय जनता पार्टी को 3 तथा लोक इंसाफ पार्टी को 2 सीटे प्राप्त हुई थीं।

संबंधित लिंक
http://eciresults.nic.in/PartyWiseResultS19.htm?st=S19
https://twitter.com/narendramodi/status/842242902830940161?ref_src=twsrc%5Etfw
http://www.hindustantimes.com/assembly-elections/live-capt-amarinder-singh-to-be-sworn-in-as-punjab-chief-minister-today/story-3VrKBwb8fB64x0a3UQltcI.html
http://zeenews.india.com/hindi/india/other-states/congress-captain-amarinder-singh-sworn-in-as-cm-of-punjab/321271