पंच परमेश्वर पोर्टल एवं पंच परमेश्वर ऐप

MP becomes first state in the country in Panch Parmeshwar portal and app

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य में पंच परमेश्वर पोर्टल एवं पंच परमेश्वर ऐप शुरू किया गया?
(a) छत्तीसगढ़
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) हरियाणा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 27 नवंबर, 2017 को मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने पंच परमेश्वर पोर्टल एवं पंच परमेश्वर ऐप का शुभारंभ किया।
  • ग्राम पंचायतों के समस्त कार्य-व्यवहार को पब्लिक डोमेन पर प्रदर्शित किया जाएगा।
  • इस प्रकार का पोर्टल एवं ऐप शुरू करने वाला मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य है।
  • इस पोर्टल एवं ऐप पर ग्राम पंचायतों को प्राप्त होने वाली समस्त राशियों एवं उनके व्यय का एक-एक वितरण बिलवार उपलब्ध होगा।
  • ग्राम पंचायतों द्वारा किए जाने वाले समस्त कार्यों की वास्तविक स्थिति के फोटोग्राफ जीपीएस लोकेशन सहित इस पोर्टल एवं ऐप पर उपलब्ध रहेंगे।
  • इस भुगतान व्यवस्था से ग्राम पंचायतों के समस्त वित्तीय अभिलेख स्वतः ही ऑनलाइन उपलब्ध हो सकेंगे।
  • ग्राम पंचायतों की कार्यप्रणाली को सुगम, पारदर्शी तथा उत्तरदायी बनाने हेतु सूचना एवं प्रौद्योगिकी की नवीनतम तकनीक का उपयोग कर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा यह पोर्टल और ऐप निर्मित कर एक अभिनव पहल की गई है।

संबंधित लिंक
http://mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20171127N24&LocID=1&PDt=11/27/2017