न्यूक्लियर फ्यूल कॉम्लेक्स के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी

Dinesh Srivastava is new NFC chief executive

प्रश्न-हाल ही में किसने न्यूक्लियर फ्यूल कॉम्पलेक्स (NFC) के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया?
(a) विनय श्रीवास्तव
(b) दिनेश श्रीवास्तव
(c) विजय माथुर
(d) जी. कल्याणकृष्णन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 31 जनवरी, 2018 को प्रसिद्ध वैज्ञानिक दिनेश श्रीवास्तव ने न्यूक्लियर फ्यूल कॉम्पलेक्स (Nuclear Fuel Complex) के नए मुख्य कार्यकारी (Chief Executive) अधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया।
  • वह एनएफसी बोर्ड के अध्यक्ष भी होंगे।
  • इस पद पर इन्होंने जी. कल्याणकृष्णन का स्थान लिया।
  • ज्ञातव्य है कि एनएफसी (नाभिकीय ईंधन समिश्रः नाईस) की स्थापना वर्ष 1971 में हुई थी।
  • यह परमाणु ऊर्जा विभाग, भारत सरकार की बड़ी औद्योगिक स्थापना है।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/cities/Hyderabad/dinesh-srivastava-is-new-nfc-chief-executive/article22613809.ece
http://www.nfc.gov.in/hindi/history.html