न्यायमूर्ति ए.के. सीकरी

Justice AK Sikri appointed as judge in Singapore International Commercial Court
प्रश्न-हाल ही में उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति ए.के. सीकरी को किस देश के इंटरनेशनल कामर्शियल कोर्ट का अंतरराष्ट्रीय जज नियुक्त किया गया?
(a) जर्मनी
(b) हांगकांग
(c) सिंगापुर
(d) जापान
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • जुलाई, 2019 में उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति ए.के. सीकरी को सिंगापुर इंटरनेशनल कामर्शियल कोर्ट का अंतरराष्ट्रीय जज नियुक्त किया गया।
  • इस पद पर उनका कार्यकाल 1 अगस्त, 2019 से शुरू होगा। वह 4 जनवरी, 2021 तक इस पद पर बने रहेंगे।
  • वह 6 मार्च, 2019 को उच्चतम न्यायालय से सेवानिवृत्त हुए थे।
  • हाल ही में उन्हें समाचार प्रसारण मानक प्राधिकरण (NBSA) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
  • सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय कामर्शियल कोर्ट (SICC) के बारे में-
  • यह आधिकारिक तौर पर 5 जनवरी, 2015 को स्थापित किया गया था।
  • सिंगापुर को एक प्रमुख विवाद समाधान केंद्र के रूप में बढ़ावा देने हेतु इसे स्थापित किया गया था।
  • यह अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक विवादों से संबंधित है। इसके पैनल में 16 अंतरराष्ट्रीय न्यायाधीश हैं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.supremecourt.gov.sg/rules/court-processes

https://www.financialexpress.com/india-news/justice-ak-sikri-appointed-as-judge-in-singapore-international-commercial-court/1644936/

https://timesofindia.indiatimes.com/india/justice-ak-sikri-appointed-as-judge-in-singapore-international-commercial-court/articleshow/70231838.cms