भारत-आधारित न्यूट्रिनो वेधशाला

India-based Neutrino Observatory (INO)
प्रश्न-भारत के किस राज्य में न्यूट्रिनो वेधशाला की स्थापना की जाएगी?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • भारत सरकार द्वारा तमिलनाडु राज्य के थेनी जिले के पोटिटपुरम में भारत-आधारित न्यूट्रिनो वेधशाला (IND: India based Neutrino Observatory) के निर्माण की परियेाजना को स्वीकृति प्रदान की है।
  • उक्त जानकारी परमाणु ऊर्जा एवं अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिह ने 11 जुलाई, 2019 को राज्य सभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में दी।
  • परियोजना का लक्ष्य पश्चिमी घाट पर्वत में लगभग 2 किमी. सुरंग के अंत में स्थित एक गुफा में वायुमंडलीय न्यूट्रिनो के प्राकृतिक रूप से अवलोकन के लिए 51000 टन का आयरन कैलोरीमीटर (ICAL) डिटेक्टर स्थापित करना है।
  • उक्त परियोजना से न तो परियोजना स्थल के पारितंत्र में कोई गड़बड़ी होती है और न ही किसी प्रकार का विकिरण उत्पन्न होता है।
  • उक्त वेधशाला द्वारा कॉस्मिक किरणों का मापन किया जाएगा।
  • भारत में यह अपनी तरह की पहली वेधशाला होगी।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1578386

http://www.ino.tifr.res.in/outreach/english/about.html

https://www.newsbharati.com/Encyc/2019/7/12/India-based-Neutrino-Observatory.html