नेशनल ई-गर्वेनेंस सर्विसेज लिमिटेड एक सूचना उपक्रम के रूप में पंजीकृत

Insolvency and Bankruptcy Board of India (IBBI) registered National E-Governance Services Limited (NeSL)

प्रश्न-हाल ही में किसके द्वारा ई-गर्वनेंस सर्विसेज लिमिटेड को एक सूचना उपक्रम के रूप में पंजीकृत किया गया?
(a) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
(b) भारतीय दिवाला एवं दिवालियापन बोर्ड
(c) राष्ट्रीय सूचना केंद्र
(d) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 27 सितंबर, 2017 को भारतीय दिवाला एवं दिवालियापन बोर्ड (IBBI) ने नेशनल ई-गर्वनेंस सर्विसेज लिमिटेड को भारतीय दिवाला एवं दिवालियापन बोर्ड (सूचना उपक्रम) नियम, 2017 के तहत एक सूचना उपक्रम के रूप में पंजीकृत किया।
  • यह पंजीकरण पंजीकरण की तिथि से 5 वर्ष तक के लिए वैध है।
  • सूचना उपक्रम वित्तीय सूचनाओं का संचयन करता है, जिनसे डिफॉल्ट (चूक) को सही साबित करने और दावों का सत्यापन तेजी से करने में मदद मिलती है।
  • इस प्रकार यह एक समयबद्ध ढंग से दिवाला एवं दिवालियापन संहिता, 2016 के तहत लेन-देन को पूरा करने की सुविधा प्रदान करता है।
  • यह दिवलिया एवं दिवालियापन परितंत्र का एक मुख्य स्तंभ है।
  • इसके तीन अन्य स्तंभ निर्णायक प्राधिकरण (राष्ट्रीय कंपनी कानून ट्रिब्यूनल और ऋण वसूली ट्रिब्यूनल), भारतीय दिवाला एवं दिवालियापन बोर्ड (IBBI) तथा दिवाला पेशेवर (Insolvency Professionals) हैं।
  • नेशनल ई-गर्वनेंस सर्विसेज लिमिटेड पहला सूचना उपक्रम है जिसका पंजीकरण भारतीय दिवाला एवं दिवालियापन बोर्ड द्वारा किया गया है।
  • नेशनल ई-गर्वनेंस सर्विसेज लिमिटेड द्वारा जी.एम श्री निवास भट्ट को दिवाला एवं दिवालियापन बोर्ड (सूचना उपक्रम) नियमन, 2017 के नियम 11 के तहत अनुपालन अधिकारी नियुक्त किया है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171199
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=67365