भारत-म्यांमार सीमा पर उग्रवादियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई

Indian Army Strike Against NSCN-K Cadre Along Indo-Myanmar Border

प्रश्न-भारतीय सेना द्वारा भारत-म्यांमार सीमा पर उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई कहां की गयी?
(a) लांग्खू गांव
(b) हुस्टो गांव
(c) नितोजू गांव
(d) लूहेई गांव
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 27 सितंबर, 2017 को भारतीय सेना ने भारत-म्यांमार सीमा पर नगा उग्रवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की।
  • भारतीय सेना की इस कार्रवाई में एनएससीएन-खापलांग या एनएससीएन (के) (NSCN-K) के कई उग्रवादी मारे गये जबकि सेना को कोई नुकसान नहीं हुआ।
  • नगा उग्रवादियों के म्यांमार क्षेत्र के लांग्खू गांव के निकट सुबह तड़के सेना तथा एनएससीएन (के) के सदस्यों के बीच हुई गोलाबारी में कई उग्रवादी मारे गये।
  • भारतीय सेना ने बिना अंतरराष्ट्रीय सीमा पार किये इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
  • सेना ने उन खबरों का खंडन किया है जिससे इसे सर्जिकल स्ट्राइक माना जा रहा था।
  • पैरा रैजीमेंट के 70 कमांडो ने इस सैन्य कार्रवाई को अंजाम दिया।
  • ध्यातव्य है कि वर्ष 2015 में भी भारतीय सेना ने भारत म्यांमार सीमा पर उग्रवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी।

संबंधित लिंक
https://hindi.news18.com/news/nation/know-about-the-nscn-k-naga-terrorist-group-1121312.html
http://www.india.com/news/india/indian-armys-full-statement-on-strike-against-nscn-k-cadre-along-indo-myanmar-border-2501052/
http://www.hindustantimes.com/india-news/army-carries-out-counter-terror-ops-along-indo-myanmar-border-claim-heavy-casualties-to-naga-nscn-k-militants/story-XEXmZPZ8JV5NMXvsdWhwMI.html