नीति आयोग की शासकीय परिषद की प्रथम बैठक

प्रश्न- 8 फरवरी, 2015 को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में संपन्न नीति आयोग के शासकीय परिषद की पहली बैठक में कौन-सी उपसमिति/समितियां गठित की गई हैं?
(i) केंद्र प्रायोजित स्कीमों के अध्ययन की उपसमिति
(ii) राज्यों में कौशल विकास के प्रोत्साहन और कुशल जनशक्ति के सृजन की उपसमिति
(iii) ‘स्वच्छ भारत’ अभियान से संबंधित उपसमिति
नीचे दिये गये कूटों से सही उत्तर चुनिए-
(a) केवल (i)
(b) केवल (i) व (ii)
(c) केवल (ii) व (iii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 8 फरवरी, 2015 को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवगठित नीति आयोग के शासकीय परिषद (Governing Council) की पहली बैठक की।
  • इस बैठक में प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि नीति आयोग के अंतर्गत मुख्यमंत्रियों की तीन उपसमितियां (Sub-Groups) गठित की जा रही हैं।
  • इन समितियों के नाम व कार्य इस प्रकार हैं-
  • पहली उपसमिति, केंद्र प्रायोजित 66 योजनाओं (Schemes) के अध्ययन से संबंधित है। यह उपसमिति अध्ययन कर यह पता लगाएगी कि कौन-सी योजनाएं जारी रखी जाएं, कौन-सी राज्यों को हस्तांतरित की जाएं और कौन-सी योजनाएं कटौती (Cut-Down) करने योग्य हैं।
  • दूसरी उपसमिति, राज्यों में कौशल विकास के प्रोत्साहन और कुशल जन-शक्ति के सृजन से संबंधित है। यह उपसमिति सिफारिश करेगी कि नीति आयोग राज्यों के भीतर कौशल विकास को प्रोत्साहन और कुशल जनशक्ति को कैसे तैयार कर सकता है।
  • तीसरी उपसमिति‘स्वच्छ भारत’अभियान से संबंधित है। इस उपसमिति को उन संस्थागत तंत्रों को विकसित करने और उनमें तकनीकी इनपुट देने के बारे में निर्णय लेना है जो स्वच्छ भारत अभियान को हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बनाने की प्रतिबद्धता को सुनिश्चित करते हैं।
  • इन उपसमितियों के सदस्यों के बारे में मुख्यमंत्रियों से उनकी प्राथमिकता तय करने के बाद निर्णय लिया जाएगा।
  • साथ ही प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों को अपने-अपने राज्य में नीति आयोग के तत्वाधान में दो कार्य बल (Task Force) गठित करने के लिए भी कहा। इनमें से एक कार्यबल राज्य में गरीबी उन्मूलन पर ध्यान केंद्रित करेगा और दूसरा भविष्य में राज्य में कृषि के विकास पर।
  • प्रधानमंत्री ने सभी मुख्यमंत्रियों से आग्रह किया कि आगामी स्कूल की छुट्टियों का उपयोग वहां शौचालयों को बनाने और उन्नयन करने में किया जाए ताकि सभी विद्यालयों में शौचालयों के लक्ष्य को सुनिश्चित कराया जा सके।
  • इस संदर्भ में उन्होंने सांसद निधि और विधायक निधि का उपयोग किए जाने का भी सुझाव दिया।
  • साथ ही प्रधानमंत्री ने राज्यों की भूमिका पर बल दिया और इस बात पर जोर दिया कि राज्यों के सहयोग से जन-धन योजना एवं स्वच्छ-भारत अभियान कैसे सफल हुआ।

संबंधित लिंक भी देखे…
http://www.narendramodi.in/pm-chairs-first-meeting-of-governing-council-of-niti-aayog
http://www.narendramodi.in/pm-announces-constitution-of-three-sub-groups-within-niti-aayog-asks-all-states-to-set-up-two-task-forces-under-aegis-of-niti-aayog
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=115246