निर्यात बंधु @ योर डेस्कटॉप कार्यक्रम

Export brothers @ Your Desktop program

प्रश्न-हाल ही में विदेशी व्यापार निदेशालय ने कौन-से ऑनलाइन प्रमाणीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया?
(a) निर्यात बंधु
(b) आयात बंधु
(c) योर डेस्कटॉप
(d) मोर डेस्कटॉप
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 9 सितंबर, 2015 को भारत सरकार के वाणिज्य सचिव ने निर्यात बंधु @ योर डेस्कटॉप ऑन लाइन प्रमाणीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
  • इस कार्यक्रम का उद्देश्य आयातकों व निर्यातकों को व्यापार संबंधी आवश्यक सूचनाओं की सहज उपलब्धता की सुविधा प्रदान करना है।
  • इस योजना के माध्यम से सक्षम निर्यातकों तक पहुंच बनाना, उन्हें समायोजन योजनाओं, काउंसलिंग सत्रों व्यक्तिगत सुविधाओं आदि के जरिये सलाह देना है।
  • ताकि उन्हें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के योग्य बनाकर भारत के निर्यातों में वृद्धि की जा सके।
  • निर्यात बंधु @ योर डेस्कटॉप कार्यक्रम वाणिज्य विभाग के विदेश व्यापार निदेशालय निर्यात बंधु योजना के अधीन है।
  • वर्ष 2014-15 के दौरान योजना के अंतर्गत निर्यात-आयात व्यापार पर 18 हजार से अधिक लोगों को जानकारी प्रदान की गई। इस योजना से डिजिटल इंडिया और स्किल इंडिया के उद्देश्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=39827
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=126728
http://www.univarta.com/-export-brothers–introduction-of-the-online-authentication-scheme/national/news/194466.html