विश्व आत्महत्या निवारण दिवस-2015

world suicide prevention day 2015

प्रश्न-‘विश्व आत्महत्या निवारण दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 8 सितंबर
(b) 10 सितंबर
(c) 11 सितंबर
(d) 6 सितंबर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10 सितंबर, 2015 को विश्वस्तर पर ‘विश्व आत्महत्या निवारण दिवस’ (World Suicide Prevention Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2015 में ‘विश्व आत्महत्या निवारण दिवस’ (WSPD) का अंतर्राष्ट्रीय विषय (Theme) “Preventing Suicide: Reaching Out and Saving Lives” था।
  • ज्ञातव्य है कि आत्महत्या जैसे अपराध के प्रति जागरुकता एवं आत्महत्या करने से रोकने हेतु वर्ष 2003 में प्रत्येक वर्ष 10 सितंबर को विश्व आत्महत्या निवारण दिवस के रूप में मनाने की शुरूवात हुई थी।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (W.H.O) की रिपोर्टः “Preventing Suicide: A Global Imperative” के अनुसार संपूर्ण विश्व के लगभग 800,000 लोग प्रतिवर्ष आत्महत्या करते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.iasp.info/wspd/
http://wspd.org.au/
http://apps.who.int/iris/bitstream/10665/131056/1/9789241564779_eng.pdf