विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड ने 14 प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के प्रस्तावों को मंजूरी दी

Foreign Investment Promotion Board approved 14 FDI proposals

प्रश्न-विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड का गठन कब किया गया?
(a) वर्ष 1995
(b) वर्ष 1992
(c) वर्ष 1991
(d) वर्ष 1990
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11 सितंबर, 2015 को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (Foreign Investment Promotion Bord) ने विदेशी निवेश के 14 प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की।
  • बोर्ड की बैठक आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
  • इस बैठक में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (Foreign Direct Investment) के 23 प्रस्तावों पर चर्चा की गई।
  • 23 प्रस्तावों में से 14 प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई पांच प्रस्तावों को टाल दिया गया जबकि चार प्रस्तावों को खारिज कर दिया गया।
  • बोर्ड ने जिन प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की उनमें श्याम सिस्तेमा टेलीसर्विसेज, आईआईएफएल होल्डिंग्स, इरोज इंटरनेशनल मीडिया, इंडियन रोटोक्राफ्ट, एजीएस ट्रासेक्ट टेक्नोलॉजीज तथा ओ-जोन नेटवर्क्स प्रमुख है।
  • बोर्ड द्वारा रिलायंस गोबलकॉम, फायरफ्लाई नेटवर्क्स, अपोलो हॉस्पिटल तथा एइगन रेलीगेयर (Aegon Religare) लाइफ इंश्योरेंस के निवेश प्रस्ताव को टाल दिया गया।
  • ध्यातव्य है कि विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड एक सरकारी निकाय है जो स्वचालित मार्ग (Automatic Route) से अलग सरकारी मार्ग द्वारा होने वाले प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के प्रस्ताव को ‘एकल खिड़की’ मंजूरी (Single Window Clearence) प्रदान करता है।
  • यह अंतर मंत्रालयी निकाय इस बात का भी परीक्षण करता है कि देश के किस क्षेत्र में विदेशी निवेश की आवश्यकता है और किस सीमा तक इसे बढ़ाया जा सकता है।
  • इसका गठन वर्ष 1991 में हुआ था तथा वर्ष 2003 से यह वित्त मंत्रालय के अंतर्गत कार्य कर रहा है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.business-standard.com/article/economy-policy/fipb-clears-14-fdi-proposals-115091100544_1.html
http://www.thehindubusinessline.com/economy/fipb-clears-14-fdi-proposals/article7641358.ece
http://economictimes.indiatimes.com/news/economy/foreign-trade/foreign-investment-promotion-board-clears-14-fdi-proposals/articleshow/48912225.cms