नासा द्वारा पार्कर सोलर प्रोब का प्रक्षेपण

प्रश्न-निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) 11 अगस्त, 2018 को नासा द्वारा पार्क सोलर प्रोब का सफल प्रक्षेपण किया गया।
(b) मिशन का नामकरण भौतिक विज्ञानी यूजीन पार्कर के नाम पर किया गया है।
(c) यह नासा के लिविंग विथ ए स्टार प्रोग्राम का हिस्सा है।
(d) मिशन की अवधि सात वर्ष होगी।
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 12 अगस्त, 2018 को अमेरिकी अंतरिक्ष संस्था ‘नासा’ (NASA) द्वारा ‘पार्कर सोलर प्रोब’ का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया।
  • यह प्रक्षेपण फ्लोरिडा स्थित केप केनेवेरल एयरफोर्स स्टेशन के स्पेस लांच कॉप्लेक्स से यूनाइटेड लांच एलायंस डेल्टा-IV प्रक्षेपण यान द्वारा किया गया।
  • ध्यातव्य है कि पार्कर सोलर प्रोब सूर्य का अध्ययन करने हेतु भेजा गया पहला अंतरिक्षयान है।
  • लगभग एक छोटी कार के आकार वाले पार्कर सोलर प्रोब की मिशन अवधि 7 वर्ष होगी।
  • यह अंतरिक्ष यान सूर्य के नजदीक पहुंचने के लिए शुक्र ग्रह के गुरुत्वाकर्षण की मदद लेगा।
  • सात वर्षीय मिशन अवधि में यह अंतरिक्षयान शुक्र ग्रह के 7 चक्कर (Flyby) और सूर्य के 24 चक्कर (Passes) लगाएगा।
  • सूर्य की परिक्रमा के दौरान पार्कर सोलर प्रोब की सूर्य से सर्वाधिक निकटतम दूरी 3.8 मिलियन मील होगी।
  • सूर्य से निकटतम दूरी के दौरान इस अंतरिक्षयान की गति 430,000 मिलियन मील प्रति घंटा होगी जो कि मानव निर्मित वस्तु की सर्वाधिक गति का रिकार्ड होगा।
  • पार्कर सोलर प्रोब में चुंबकीय क्षेत्र, प्लाज्मा एवं ऊर्जावान कणों के अध्ययन और सौर पवन का चित्र लेने के लिए चार उपकरण संलग्न हैं।
  • इस अंतरिक्षयान से सूर्य की कोरोना के अध्ययन में महत्वपूर्ण सहायता मिलेगी।
  • सूर्य की ऊष्मा से सुरक्षा प्रदान करने के लिए इस अंतरिक्षयान में 4.5 इंच मोटी कार्बन मिश्रित हीट शील्ड लगी है।
  • हीट शील्ड की बाह्य सतह 2500 डिग्री फारेनहाइट ताप सहन करने में सक्षम है।
  • इस मिशन का नामकरण भौतिक विज्ञानी यूजीन पार्कर के नाम पर किया गया है।
  • ध्यातव्य है कि यूजीन पार्कर ने वर्ष 1958 में सर्वप्रथम सौर पवन के अस्तित्व के सिद्धांत का प्रतिपादन किया था।
  • पार्क सोलर प्रोब नासा के ‘लिविंग विथ ए स्टार प्रोग्राम’ कार्यक्रम का हिस्सा है।
  • पार्कर सोलर प्रोब नासा के लांच सर्विसेज प्रोग्राम का वर्ष 2018 में चौथा मिशन था।

संबंधित लिंक…
https://www.bbc.com/news/science-environment-45160722
https://www.nasa.gov/press-release/nasa-ula-launch-parker-solar-probe-on-historic-journey-to-touch-sun
https://www.nasa.gov/image-feature/parker-solar-probe-launches-to-touch-the-sun